हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी पोलैंड से 23 अगस्त को अब यूक्रेन पहुंच चुके हैं. रोचक बात यह है कि यूक्रेन जानें के लिए उन्होंने किसी विमान का नहीं बल्कि ट्रेन का इस्तेमाल किया. जीहां, प्रधानमंत्री मोदी ने पोलैंड से यूक्रेन तक का सफर विशेष ट्रेन से किया. दरअसल यह ट्रेन कोई आम ट्रेन नहीं है. यह अपनी आलीशान सुविधाओं और विश्वस्तरीय सेवा के लिए जानी जाती है.
इस खास ट्रेन का नाम ट्रेन फोर्स वन है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने यूक्रेन की राजधानी कीव में 7 घंटे बिताने के लिए ट्रेन फोर्स वन में 20 घंटे का सफर किया. ऐसा इसलिए क्योंकि रूस के साथ युद्ध के कारण यूक्रेन में एयरपोर्ट बंद हैं. इसके अलावा यूक्रेन में खतरनाक सड़कों के कारण फिलहाल ट्रेन से यात्रा करना सुरक्षित माना जाता है. इसलिए मोदी ने इस खास ट्रेन से यात्रा की है.
ट्रेन फोर्स वन में है क्या खास: इस ट्रेन को 2014 में पर्यटन के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल दुनियाभर के नेताओं के लिए किया जाता है. यूक्रेन की यात्रा करने वाले ज़्यादातर नेता, पत्रकार और राजनयिक रेल फोर्स वन से ही यात्रा करते हैं.
ट्रेन की क्या हैं विशेषताएं: यूक्रेन की रेल फोर्स वन एक धीमी गति वाली लक्जरी ट्रेन है, जो केवल रात में चलती है. पोलैंड से कीव तक 600 किलोमीटर की दूरी तय करने में इसे 10 घंटे का समय लगता है. इस रेल फोर्स वन को क्रीमिया में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया था. रूस द्वारा क्रीमिया पर कब्ज़ा करने के बाद, इस ट्रेन का इस्तेमाल दुनिया के प्रतिष्ठित नेताओं और वीआईपी मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए किया जा रहा है.
Highlights from a very special visit to Ukraine, a valued friend of India’s. pic.twitter.com/0LuQ6vm5Iw
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2024
ट्रेन का इंटीरियर बेहद शानदार और आधुनिक है. यह ट्रेन पटरियों पर दौड़ते हुए किसी आलीशान होटल की तरह दिखती है. इसमें मिलने वाली अन्य सुविधाओं की बात करें तो इसमें अहम मीटिंग के लिए बड़ी टेबल, आलीशान सोफा और दीवार पर टीवी लगे हैं. सोने और आराम करने के लिए आरामदायक व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, ट्रेन में वीआईपी यात्रियों की सुरक्षा के लिए उन्नत सुरक्षा उपाय किए गए हैं.
पूरी तरह से बुलेटप्रूफ: सबसे खास बात यह है कि बख्तरबंद खिड़कियों से लेकर सुरक्षित संचार प्रणालियों तक, रेल फोर्स वन ट्रेन को सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के लिए डिज़ाइन किया गया है. रेल फोर्स वन सर्विलांस सिस्टम, एक सुरक्षित संचार नेटवर्क और सुरक्षा कर्मियों की एक समर्पित टीम भी इसमें स्थापित की गई है.
गौर करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी इस ट्रेन में सफर करने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं. कई गणमान्य व्यक्ति और राजनेता भी इस ट्रेन में सफर कर चुके हैं. पीएम मोदी से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ और तत्कालीन इतालवी प्रधानमंत्री इस ट्रेन में सफर कर चुके हैं.