ETV Bharat / technology

किराने की दुकान हो या चाय का स्टॉल, हर जगह डेबिट-क्रेडिट कार्ड से होगा पेमेंट, Paytm लाया नई टेक्नोलॉजी - Paytm NFC Card Soundbox

Paytm NFC Card Soundbox Launched: Paytm ने भारत में अपना पहला NFC कार्ड साउंडबॉक्‍स पेश कर दिया है. यह साउंडबॉक्स लोगों को यूपीआई के साथ-साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की अनुमति देगा.

Paytm ने लॉन्च किया FC कार्ड साउंडबॉक्‍स
Paytm ने लॉन्च किया FC कार्ड साउंडबॉक्‍स (Getty Iamges)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 31, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 4:16 PM IST

नई दिल्ली: वन97 के मालिकाना हक वाली Paytm के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. इसके बावजूद कंपनी नई टेक्नोलॉजी लाने के मामले में किसी से पीछे नहीं है. इस बीच पेटीएम ने बाजार में एक और टेक्नोलॉजी लॉन्च कर दी है. इस टेक्नोलॉजी से पैसे ट्रांसफर करने का एक्सपीरियंस काफी सरल और सुरक्षित हो जाएगा और आप छोटी-छोटी दुकानों पर भी कैशलैस शॉपिंग कर सकेंगे.

दरअसल, Paytm ने मंगलवार को भारत में अपना पहला NFC कार्ड साउंडबॉक्‍स पेश किया, जो एक टु-इन-वन मोबाइल क्‍यूआर पेमेंट डिवाइस है. यह तकनीक NFC कार्ड पेमेंट और मोबाइल क्‍यूआर पेमेंट दोनों को सपोर्ट करती है. आसान भाषा में कहें तो पेटीएम भारत में पहला NFC कार्ड साउंडबॉक्स लेकर आई है, जो क्रेडिट और डेबिट कार्ड पेमेंट स्वीकार कर सकता है. यानी अब आप इसके जरिए किसी भी दुकान पर कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.

ऑफलाइन दुकानदारों और व्‍यापारियों को फायदा
पेटीएम का कहना है कि NFC कार्ड साउंडबॉक्‍स से देश के लाखों ऑफलाइन दुकानदारों और व्‍यापारियों को फायदा होगा, क्योंकि कंपनी उनको कार्ड पेमेंट एक्‍सेप्‍ट करने के लिए एक किफायती डिवाइस प्रदान करेगी. यह NFC कार्ड साउंडबॉक्स, NFC कार्ड पेमेंट टेक्‍नॉलजी के साथ मोबाइल पेमेंट्स में अगला अध्याय है. यह छोटे दुकानदारों को सुरक्षित NFC कार्ड-रीडिंग टेक्‍नॉलजी का इस्‍तेमाल करने में सक्षम बनाता है.

यूपीआई और कार्ड पेमेंट कर सकेंगे लोग
कंपनी ने बताया कि Paytm NFC कार्ड साउंडबॉक्‍स की मदद से यूजर्स अब छोटी दुकानों पर यूपीआई के साथ-साथ कार्ड से भी अपना पेमेंट कर सकेंगे. इसके लिए उन्‍हें बस साउंडबॉक्‍स पर अपना कार्ड टैप करना होगा. पेटीएम NFC कार्ड साउंडबॉक्‍स सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी लाइफ है. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 10 दिन यूज किया जा सकता है. जब आप इसके जरिए पेमेंट करेंगे तो इसमें ऑडियो के साथ-साथ डिस्‍प्‍ले पर भी पेमेंट की डिटेल मिल जाएगी.

नए साउंडबॉक्‍स की लॉन्चिंग के मौके पर पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि हम भारत के छोटे व्यापारियों को लेटेस्‍ट टेक्‍नॉलजी देकर हर तरह के पेमेंट्स को स्वीकार करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस साउंडबॉक्‍स के साथ व्‍यापारी किसी भी UPI ऐप से मोबाइल पेमेंट्स और NFC-बेस्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें- मोबाइल खोना पर्स खोने से ज्यादा खतरनाक, सिम ब्लॉक करने के साथ सबसे पहले बंद करें UPI, जानें पूरे स्टेप्स

नई दिल्ली: वन97 के मालिकाना हक वाली Paytm के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. इसके बावजूद कंपनी नई टेक्नोलॉजी लाने के मामले में किसी से पीछे नहीं है. इस बीच पेटीएम ने बाजार में एक और टेक्नोलॉजी लॉन्च कर दी है. इस टेक्नोलॉजी से पैसे ट्रांसफर करने का एक्सपीरियंस काफी सरल और सुरक्षित हो जाएगा और आप छोटी-छोटी दुकानों पर भी कैशलैस शॉपिंग कर सकेंगे.

दरअसल, Paytm ने मंगलवार को भारत में अपना पहला NFC कार्ड साउंडबॉक्‍स पेश किया, जो एक टु-इन-वन मोबाइल क्‍यूआर पेमेंट डिवाइस है. यह तकनीक NFC कार्ड पेमेंट और मोबाइल क्‍यूआर पेमेंट दोनों को सपोर्ट करती है. आसान भाषा में कहें तो पेटीएम भारत में पहला NFC कार्ड साउंडबॉक्स लेकर आई है, जो क्रेडिट और डेबिट कार्ड पेमेंट स्वीकार कर सकता है. यानी अब आप इसके जरिए किसी भी दुकान पर कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.

ऑफलाइन दुकानदारों और व्‍यापारियों को फायदा
पेटीएम का कहना है कि NFC कार्ड साउंडबॉक्‍स से देश के लाखों ऑफलाइन दुकानदारों और व्‍यापारियों को फायदा होगा, क्योंकि कंपनी उनको कार्ड पेमेंट एक्‍सेप्‍ट करने के लिए एक किफायती डिवाइस प्रदान करेगी. यह NFC कार्ड साउंडबॉक्स, NFC कार्ड पेमेंट टेक्‍नॉलजी के साथ मोबाइल पेमेंट्स में अगला अध्याय है. यह छोटे दुकानदारों को सुरक्षित NFC कार्ड-रीडिंग टेक्‍नॉलजी का इस्‍तेमाल करने में सक्षम बनाता है.

यूपीआई और कार्ड पेमेंट कर सकेंगे लोग
कंपनी ने बताया कि Paytm NFC कार्ड साउंडबॉक्‍स की मदद से यूजर्स अब छोटी दुकानों पर यूपीआई के साथ-साथ कार्ड से भी अपना पेमेंट कर सकेंगे. इसके लिए उन्‍हें बस साउंडबॉक्‍स पर अपना कार्ड टैप करना होगा. पेटीएम NFC कार्ड साउंडबॉक्‍स सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी लाइफ है. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 10 दिन यूज किया जा सकता है. जब आप इसके जरिए पेमेंट करेंगे तो इसमें ऑडियो के साथ-साथ डिस्‍प्‍ले पर भी पेमेंट की डिटेल मिल जाएगी.

नए साउंडबॉक्‍स की लॉन्चिंग के मौके पर पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि हम भारत के छोटे व्यापारियों को लेटेस्‍ट टेक्‍नॉलजी देकर हर तरह के पेमेंट्स को स्वीकार करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस साउंडबॉक्‍स के साथ व्‍यापारी किसी भी UPI ऐप से मोबाइल पेमेंट्स और NFC-बेस्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें- मोबाइल खोना पर्स खोने से ज्यादा खतरनाक, सिम ब्लॉक करने के साथ सबसे पहले बंद करें UPI, जानें पूरे स्टेप्स

Last Updated : Jul 31, 2024, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.