ETV Bharat / technology

भारतीय मार्केट में अब नजर नहीं आएंगे OnePlus के स्मार्टफोन्स, इन राज्यों में जल्द बंद होगी बिक्री - OnePlus phones stop selling - ONEPLUS PHONES STOP SELLING

OnePlus phones stop selling : लोकप्रिय ब्रांड वनप्लस के स्मार्टफोन्स अब अगले महीने से कुछ भारतीय राज्यों में उपलब्ध नहीं होंगे. इसके पीछे बड़ी वजह सामने आई है. डिटेल्स में यहां पढ़ डालिए खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 14, 2024, 3:36 PM IST

हैदराबाद: वनप्लस लवर्स के लिए झटका देने वाली खबर सामने आई है, जानकारी के अनुसार वनप्लस फोन अगले महीने से कुछ भारतीय राज्यों में उपलब्ध नहीं होंगे. वनप्लस भारत में अपने फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बेचता है. जानकारी के अनुसार वनप्लस फोन अगले महीने 1 मई से देश के कई हिस्सों में स्थित लगभग 4,500 स्टोरों से हटा दिए जाएंगे. इन राज्यों में साउथ के कई राज्य शामिल हैं.

OnePlus smartphones
वनप्लस के स्मार्टफोन्स

ORA ने की शिकायत
रिपोर्ट के अनुसार देश के साउथ और वेस्ट हिस्सों में स्टोरों का कार्यभार संभालने वाले खुदरा विक्रेता संगठन कई कारणों से कंपनी से नाखुश हैं और इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है. वहीं, साउथ इंडियन ऑर्गेनाइज्ड रिटेलर्स एसोसिएशन (ORA) के अनुसार वनप्लस अपने नेटवर्क को वनप्लस फोन बेचने के लिए पर्याप्त मार्जिन नहीं जुटा पाता है ऐसे में यह निश्चित रूप से लोकप्रिय ब्रांड के लिए बड़ा झटका है. दरअसल, ORA ने इस सप्ताह की शुरुआत में वनप्लस के अधिकारियों को एक औपचारिक शिकायत भेजी है, जिसमें कहा गया है कि जब तक वनप्लस की वारंटी और मार्जिन से संबंधित मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक खुदरा विक्रेता महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अपने स्टोर पर वनप्लस फोन बेचने के खिलाफ फैसला करेंगे.

OnePlus smartphones
वनप्लस के स्मार्टफोन्स

वनप्लस और ऑफलाइन स्टोर्स के बीच यह है तनाव की वजह
रिटेलर्स एसोसिएशन (ORA) के अनुसार ऑफलाइन स्टोर्स को वनप्लस प्रोडक्ट बेचने पर कम लाभ मार्जिन मिलता है. इसके साथ ही एसोसिएशन ने विवाद बढ़ने के बाद भी ग्राहकों के वारंटी का समाधान नहीं करने के लिए वनप्लस को दोषी ठहराया है. वनप्लस अपने मोबाइल फोन की आपूर्ति महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में कुल 4,500 दुकानों को करता है.

यह भी पढ़ें: OMG! 20 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे तगड़े फीचर्स वाले ये स्मार्टफोन्स, इधर-उधर नहीं यहां देखें लिस्ट

हैदराबाद: वनप्लस लवर्स के लिए झटका देने वाली खबर सामने आई है, जानकारी के अनुसार वनप्लस फोन अगले महीने से कुछ भारतीय राज्यों में उपलब्ध नहीं होंगे. वनप्लस भारत में अपने फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बेचता है. जानकारी के अनुसार वनप्लस फोन अगले महीने 1 मई से देश के कई हिस्सों में स्थित लगभग 4,500 स्टोरों से हटा दिए जाएंगे. इन राज्यों में साउथ के कई राज्य शामिल हैं.

OnePlus smartphones
वनप्लस के स्मार्टफोन्स

ORA ने की शिकायत
रिपोर्ट के अनुसार देश के साउथ और वेस्ट हिस्सों में स्टोरों का कार्यभार संभालने वाले खुदरा विक्रेता संगठन कई कारणों से कंपनी से नाखुश हैं और इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है. वहीं, साउथ इंडियन ऑर्गेनाइज्ड रिटेलर्स एसोसिएशन (ORA) के अनुसार वनप्लस अपने नेटवर्क को वनप्लस फोन बेचने के लिए पर्याप्त मार्जिन नहीं जुटा पाता है ऐसे में यह निश्चित रूप से लोकप्रिय ब्रांड के लिए बड़ा झटका है. दरअसल, ORA ने इस सप्ताह की शुरुआत में वनप्लस के अधिकारियों को एक औपचारिक शिकायत भेजी है, जिसमें कहा गया है कि जब तक वनप्लस की वारंटी और मार्जिन से संबंधित मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक खुदरा विक्रेता महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अपने स्टोर पर वनप्लस फोन बेचने के खिलाफ फैसला करेंगे.

OnePlus smartphones
वनप्लस के स्मार्टफोन्स

वनप्लस और ऑफलाइन स्टोर्स के बीच यह है तनाव की वजह
रिटेलर्स एसोसिएशन (ORA) के अनुसार ऑफलाइन स्टोर्स को वनप्लस प्रोडक्ट बेचने पर कम लाभ मार्जिन मिलता है. इसके साथ ही एसोसिएशन ने विवाद बढ़ने के बाद भी ग्राहकों के वारंटी का समाधान नहीं करने के लिए वनप्लस को दोषी ठहराया है. वनप्लस अपने मोबाइल फोन की आपूर्ति महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में कुल 4,500 दुकानों को करता है.

यह भी पढ़ें: OMG! 20 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे तगड़े फीचर्स वाले ये स्मार्टफोन्स, इधर-उधर नहीं यहां देखें लिस्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.