हैदराबाद: नथिंग प्रोडक्ट का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. जी हां! कंपनी जल्द ही कुछ नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक प्रोडक्ट को लेकर ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है. दरअसल कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर रिलीज टीजर ने संकेत दिया है कि नथिंग द्वारा नथिंग ईयर की थर्ड जेनरेशन को लॉन्च करने की संभावना है. कंपनी जानवरों के इमोजी और शुभंकर के साथ टीजर शेयर की है. कंपनी ने कम्युनिटी अपडेट की डेट को अनाउंस कर खुलासा किया है.
नथिंग ने शेयर किया 'प्ले डेट' पोस्टर
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार नथिंग कंपनी ईयर 3 के साथ ही जल्द ही एक और प्रोडक्ट अनाउंस कर सकती है. खबर है कि कंपनी दो प्रोडक्ट अनाउंस कर सकती है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कंपनी ने थर्ड जेनरेशन के नथिंग ईयर के लॉन्च होने की संभावना जताई है. ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर नथिंग ने कैप्शन में लिखा 'प्ले डेट'. इसके साथ ही कैप्शन में आगे लिखा गया कि 18 अप्रैल को कंपनी की अपकमिंग कम्यूनिटी अपडेट में और अधिक खुलासा किया जाएगा. शेयर्ड पोस्टर में एक बीटल और एक मेंढक आमने-सामने नजर आ रहे हैं.
ईयर-2 से काफी अपग्रेड होगा ईयर-3
कंपनी ने इससे पहले भी एक मेंढक और एक बीटल इमोजी के साथ अपकमिंग लॉन्च का संकेत दिया था. ऐसे में लेटेस्ट पोस्टर नथिंग ईयर 3 के लॉन्च की ओर संकेत दे रहा है. नथिंग का न्यू अपकमिंग प्रोडक्ट ईयर 2 की तुलना में काफी अपग्रेड के साथ मार्केट में आने की संभावना है. नथिंग ईयर 2 के ऑफिशियल प्रमोशन कंटेंट में एक बीटल नजर आया था. यूजर्स एक्साइट हैं. हालांकि, इस बीच न तो कंपनी और न ही कार्यकारी ने किसी भी नए प्रोडक्ट के अटकलों की पुष्टि की है.