ETV Bharat / technology

भारतीय मार्केट में तहलका मचाने को तैयार Infinix GT 20 Pro, फीचर, प्राइस... यहां पता चलेगा सबकुछ - Infinix GT 20 Pro Launch date - INFINIX GT 20 PRO LAUNCH DATE

Infinix GT 20 Pro Launch Date : Infinix GT 20 Pro के भारत में लॉन्च की पुष्टि हो चुकी है. Infinix GT 20 Pro की ऑफिशियल लॉन्च डेट 6 मई को सामने आएगी, यहां जानें अपडेट.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 2, 2024, 3:43 PM IST

हैदराबाद: Infinix जल्द ही भारत के मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने यूजर्स को खुशखबरी देते हुए इसकी ऑफिशियल पुष्टि की है. Infinix ने भारत में GT 20 Pro के लॉन्च के टीजर को रिलीज कर झलक दिखाई है. अपकमिंग Infinix GT 10 Pro के टीजर में गेमिंग के साथ अन्य शानदार झलक सामने आई है. डिटेल्स में यहां जानिए सबकुछ-

Infinix GT 20 Pro
Infinix GT 20 Pro

Infinix GT 20 Pro इस दिन अनाउंस होगी लॉन्च डेट
बता दें कि ऑफिशियल टीजर में पुष्टि हो चुकी है कि भारत में Infinix लवर्स को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हालांकि, Infinix GT 20 Pro की कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट तय नहीं की गई है. उम्मीद है कि स्मार्टफोन इसी महीने लॉन्च हो सकता है. लॉन्च की ऑफिशियल डेट 6 मई को अनाउंस होगी.

Infinix GT 20 Pro की कीमत
इस बीच Infinix GT 20 Pro की कीमत की बात करें तो संभावना है कि Infinix GT 20 Pro की कीमत भारत में 25,000 रुपये से कम हो सकती है.

Infinix GT 20 Pro
Infinix GT 20 Pro

Infinix GT 20 Pro के फीचर्स-

  1. Infinix GT 20 Pro मीडियाटेक डाइमेंशन 8200-अल्ट्रा SoC से चलता है, जिसे माली-G610 GPU के साथ पेयर किया गया है.
  2. Infinix GT 20 Pro में 12GB तक LPDDR 5X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है.
  3. Infinix GT 20 Pro Pixel Works X5 टर्बो गेमिंग डिस्प्ले चिप के साथ आता है, जो गेम्स में 120fps के लिए MEMC और Game Optical Optimization टेक्निक है.
  4. Infinix GT 20 Pro डिवाइस XOS 14 के ब्लोट-फ्री वर्जन के साथ Android 14 बेस्ड है.
  5. Infinix GT 20 Pro हैंडसेट में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है और इसकी ब्राइटनेस 1,300 निट्स है.
  6. Infinix GT 20 Pro पैनल में 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 2304Hz PWM डिमिंग है.
  7. Infinix GT 20 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 108MP सैमसंग HM6 सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो यूनिट है. फ्रंट में f/2.2 अपर्चर 32 MP का सेल्फी कैमरा है.
  8. Infinix GT 20 Pro में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh बैटरी भी है.
यह भी पढ़ें: न्यू कलर वेरियंट में लॉन्च हुआ Poco X6 5G, शानदार झलक पर थम जाएगी नजर

हैदराबाद: Infinix जल्द ही भारत के मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने यूजर्स को खुशखबरी देते हुए इसकी ऑफिशियल पुष्टि की है. Infinix ने भारत में GT 20 Pro के लॉन्च के टीजर को रिलीज कर झलक दिखाई है. अपकमिंग Infinix GT 10 Pro के टीजर में गेमिंग के साथ अन्य शानदार झलक सामने आई है. डिटेल्स में यहां जानिए सबकुछ-

Infinix GT 20 Pro
Infinix GT 20 Pro

Infinix GT 20 Pro इस दिन अनाउंस होगी लॉन्च डेट
बता दें कि ऑफिशियल टीजर में पुष्टि हो चुकी है कि भारत में Infinix लवर्स को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हालांकि, Infinix GT 20 Pro की कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट तय नहीं की गई है. उम्मीद है कि स्मार्टफोन इसी महीने लॉन्च हो सकता है. लॉन्च की ऑफिशियल डेट 6 मई को अनाउंस होगी.

Infinix GT 20 Pro की कीमत
इस बीच Infinix GT 20 Pro की कीमत की बात करें तो संभावना है कि Infinix GT 20 Pro की कीमत भारत में 25,000 रुपये से कम हो सकती है.

Infinix GT 20 Pro
Infinix GT 20 Pro

Infinix GT 20 Pro के फीचर्स-

  1. Infinix GT 20 Pro मीडियाटेक डाइमेंशन 8200-अल्ट्रा SoC से चलता है, जिसे माली-G610 GPU के साथ पेयर किया गया है.
  2. Infinix GT 20 Pro में 12GB तक LPDDR 5X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है.
  3. Infinix GT 20 Pro Pixel Works X5 टर्बो गेमिंग डिस्प्ले चिप के साथ आता है, जो गेम्स में 120fps के लिए MEMC और Game Optical Optimization टेक्निक है.
  4. Infinix GT 20 Pro डिवाइस XOS 14 के ब्लोट-फ्री वर्जन के साथ Android 14 बेस्ड है.
  5. Infinix GT 20 Pro हैंडसेट में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है और इसकी ब्राइटनेस 1,300 निट्स है.
  6. Infinix GT 20 Pro पैनल में 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 2304Hz PWM डिमिंग है.
  7. Infinix GT 20 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 108MP सैमसंग HM6 सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो यूनिट है. फ्रंट में f/2.2 अपर्चर 32 MP का सेल्फी कैमरा है.
  8. Infinix GT 20 Pro में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh बैटरी भी है.
यह भी पढ़ें: न्यू कलर वेरियंट में लॉन्च हुआ Poco X6 5G, शानदार झलक पर थम जाएगी नजर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.