ETV Bharat / technology

धमकी देने वाली कॉल-धोखाधड़ी को यहां करें रिपोर्ट, एडवाइजरी जारी - Suspected Fraud threatening call - SUSPECTED FRAUD THREATENING CALL

Suspected Fraud threatening call : मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी देने वाली कॉल के बारे में दूरसंचार विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने नागरिकों को संचार साथी पोर्टल 'चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस' सुविधा पर इस तरह की धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने को कहा है.

advisory against mobile calls
धमकी वाली कॉल
author img

By IANS

Published : Mar 29, 2024, 2:09 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 10:22 PM IST

नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग ने शुक्रवार को लोगों को मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी देने वाली कॉल के बारे में एक एडवाइजरी जारी की. नागरिकों को दूरसंचार विभाग के नाम पर कॉल करने वाले धमकी दे रहे हैं कि उनके सभी मोबाइल नंबर काट दिए जाएंगे या उनके मोबाइल नंबरों का किसी गैरकानूनी गतिविधियों में दुरुपयोग किया जा रहा है. दूरसंचार विभाग ने विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों (जैसे +92) से अपने आप को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाले व्हाट्सएप कॉल के बारे में भी एक एडवाइजरी जारी की है.

Department of Telecommunications - DoT ने कहा, "साइबर अपराधी ऐसी कॉल के माध्यम से cyber crime , वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं.'' दूरसंचार विभाग- DoT ने कहा कि वह अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है.

INDIAN GOVT ISSUES ADVISORY AGAINST MOBILE CALLS IMPERSONATING DOT
दूरसंचार विभाग

DoT ने लोगों को ऐसी कॉल प्राप्त होने पर कोई भी जानकारी साझा नहीं करने की सलाह दी है. सरकार ने नागरिकों को Sanchar Saathi portal (संचार साथी पोर्टल) Chakshu-Report Suspected Fraud Communications (चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस) सुविधा पर इस तरह की धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने को कहा है. इसके अलावा नागरिक संचार साथी पोर्टल ( Know Your Mobile Connections ) 'अपने मोबाइल कनेक्शन जानें' सुविधा पर अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन की जांच कर सकते हैं और किसी भी मोबाइल कनेक्शन की रिपोर्ट कर सकते हैं! DoT ने लोगों को साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट पर रिपोर्ट करने की भी सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-

अगर आप 'डिजिटल धोखेबाजी' से बचना चाहते हैं तो आपके काम की है यह खबर

नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग ने शुक्रवार को लोगों को मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी देने वाली कॉल के बारे में एक एडवाइजरी जारी की. नागरिकों को दूरसंचार विभाग के नाम पर कॉल करने वाले धमकी दे रहे हैं कि उनके सभी मोबाइल नंबर काट दिए जाएंगे या उनके मोबाइल नंबरों का किसी गैरकानूनी गतिविधियों में दुरुपयोग किया जा रहा है. दूरसंचार विभाग ने विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों (जैसे +92) से अपने आप को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाले व्हाट्सएप कॉल के बारे में भी एक एडवाइजरी जारी की है.

Department of Telecommunications - DoT ने कहा, "साइबर अपराधी ऐसी कॉल के माध्यम से cyber crime , वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं.'' दूरसंचार विभाग- DoT ने कहा कि वह अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है.

INDIAN GOVT ISSUES ADVISORY AGAINST MOBILE CALLS IMPERSONATING DOT
दूरसंचार विभाग

DoT ने लोगों को ऐसी कॉल प्राप्त होने पर कोई भी जानकारी साझा नहीं करने की सलाह दी है. सरकार ने नागरिकों को Sanchar Saathi portal (संचार साथी पोर्टल) Chakshu-Report Suspected Fraud Communications (चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस) सुविधा पर इस तरह की धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने को कहा है. इसके अलावा नागरिक संचार साथी पोर्टल ( Know Your Mobile Connections ) 'अपने मोबाइल कनेक्शन जानें' सुविधा पर अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन की जांच कर सकते हैं और किसी भी मोबाइल कनेक्शन की रिपोर्ट कर सकते हैं! DoT ने लोगों को साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट पर रिपोर्ट करने की भी सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-

अगर आप 'डिजिटल धोखेबाजी' से बचना चाहते हैं तो आपके काम की है यह खबर

Last Updated : Mar 29, 2024, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.