नई दिल्ली: Apple लवर्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारत में Apple के प्रोडक्ट्स तेजी से पांव पसार रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस साल मार्च तिमाही में Apple ने भारत में मजबूत दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की है. स्पेशलिस्ट के अनुसार अगले दो से तीन वर्षों में देश तकनीकी दिग्गज कंपनी Apple का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा. काउंटर प्वाइंट रिसर्च के अनुसंधान निदेशक तरुण पाठक के अनुसार एप्पल मार्केट की तुलना में तेजी से बढ़ता रहेगा और इस साल देश में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हो सकती है.
![Apple 3rd largest market](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-05-2024/202311103081946_0305a_1714733971_315.jpg)
विशेषज्ञों के अनुसार यह आने वाले वर्षों में चीन और अमेरिका के बड़े संभावित मार्केट के संदर्भ में Apple के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि भारत में इनमें से अधिकतर यूजर्स अभी बेहतर तथा अधिक महंगे स्मार्टफोन पर अपग्रेड कर रहे हैं. वहीं, काउंटर प्वाइंट रिपोर्ट के अनुसार Apple ने पिछले साल भारत में लगभग 10 मिलियन आईफोन भेजे, जो बाजार हिस्सेदारी का 7 प्रतिशत है.
इसके अलावा मार्केट इंटेलिजेंस फर्म सीएमआर के प्रमुख प्रभु राम ने कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) और चीन में एप्पल की चुनौतियों को देखते हुए, भारत अगले दशक में एक प्रमुख विकास इंजन होगा. Apple की निरंतर ब्रांड ताकत, इसके रैंप-अप के साथ है. राम ने कहा कि मेक-इन-इंडिया का उत्पादन और मजबूत ऑनलाइन और ऑफलाइन खुदरा उपस्थिति, ब्रांड को अधिक युवा भारतीय यूजर्स के लिए सुलभ बनाती है.
शुक्रवार को Apple के CEO टिम कुक ने कहा कि भारत कंपनी के लिए एक प्रमुख फोकस है और हम इससे बहुत-बहुत प्रसन्न हैं. यह हमारे लिए मार्च तिमाही का नया राजस्व रिकॉर्ड था. जैसा कि आप जानते हैं कि मैं इसे एक अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार के रूप में देखता हूं और यह हमारे लिए एक प्रमुख फोकस है. एप्पल सीईओ ने विश्लेषकों को बताया कि एप्पल भारत में सालाना 50 मिलियन से अधिक आईफोन बनाने के लिए तैयार है.