नई दिल्ली: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन सीईओ और डिवाइस एक्सपीरियंस (डीएक्स) डिवीजन के प्रमुख जोंग-ही हान ने शुक्रवार को कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए अगला बड़ा केंद्र है. जोंग-ही हान मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में स्टोर के उद्घाटन के बाद पहली बार सैमसंग बीकेसी के दौरे के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने टेक-सेवी यूजर्स के लिए एआई और हाइपर-कनेक्टिविटी लाने में भारतीय मार्केट के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को लेकर बात की.
जोंग-ही हान ने कहा कि 'भारत एआई का अगला बड़ा केंद्र है और हमारा प्रमुख सैमसंग बीकेसी स्टोर 'एआई फॉर ऑल' और 'वन सैमसंग' को लेकर चलता है और आगे भी परफॉर्म करेगा'. इस साल की शुरुआत में सीईओ ने सीईएस (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो) में सैमसंग के 'एआई फॉर ऑल' विजन का अनावरण किया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे एआई लोगों को अपने डिवाइस को पहले से कहीं अधिक सहज और सुविधाजनक तरीके से एक्सपीरियंस करने में सक्षम बनाएगा. अपने 'एआई फॉर ऑल' विजन को लेकर सैमसंग जनवरी में अपनी नई गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन सीरीज में गैलेक्सी एआई का अनावरण कर चुका है.
हान ने आगे कहा कि 'भारत ग्लोबल स्तर पर सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है और सैमसंग के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करता है'. उन्होंने कहा कि 'भारत में तकनीक-प्रेमी यंग यूजर्स की एक बड़ी आबादी है जो हमें कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती है'. 'यहां हजारों युवा एआई जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को दुनिया के सामने लाने के लिए हमारे रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर पर काम करते हैं और हमें उन पर गर्व है' . सैमसंग ने हाल ही में कनेक्टेड लाइफस्टाइल एक्सपीरियंस स्टोर सैमसंग बीकेसी का उद्घाटन किया है, जहां उपभोक्ता 'वन सैमसंग' का अनुभव ले सकते हैं.