ETV Bharat / technology

Hyundai की इस SUV ने तोड़ दिया बिक्री का रिकॉर्ड, सिर्फ चार माह में बिकी एक लाख यूनिट्स - Hyundai Motor India - HYUNDAI MOTOR INDIA

Hyundai Creta Sales Milestone, भारतीय कार बाजार में Hyundai Creta एक बहुत ही लोकप्रिय SUV है. कंपनी ने इसके Facelift वर्जन को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. अपने Facelift अपडेट के बाद से ही इस SUV की बिक्री परफॉर्मेंस बेहतर रही है. अब इस SUV ने मात्र चार माह में 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर दिया है.

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 7:55 PM IST

हैदराबाद: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai की भारतीय बाजार में बेची जा रही, मिड-साइज SUV Hyundai Creta एक लोकप्रिय SUV है. इस साल 16 जनवरी को ही कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में उतारा था. अब इस कार को लॉन्च हुए अभी चार महीने भी नहीं हुए हैं, लेकिन इस SUV ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

बिक्री के मामले में Hyundai Creta Facelift ने मात्र चार माह में एक लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर दिया है. Hyundai Creta की पहली जनरेशन की लॉन्च के बाद से ही भारतीय घरेलू बाजार में ग्राहकों ने इस SUV में बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है. साल 2015 में अपनी पहली जनरेशन की लॉन्च के बाद से Creta की कुल 10 लाख से अधिक यूनिट्स अब तक बेची जा चुकी हैं.

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

जानकारी के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में हर महीने इस SUV की 13,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ फेसलिफ़्टेड वेरिएंट इस धुंआधार बिक्री को जारी रखे हुए है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई Hyundai Creta Facelift को कुल सात ट्रिम लेवल- E, EX, S, S (O), SX, SX Tech और SX (O) में बेचा जा रहा है.

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

ट्रिम लेवल के आधार पर Hyundai Creta को कुल तीन इंजन विकल्पों में बेचा जा रहा है. इनमें पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, दूसरा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है. इन इंजनों के साथ मैनुअल, iVT, DCT, या AT गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाता है.

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

भारतीय बाजार में Hyundai Creta को 11 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) के बीच बेचा जा रहा है. हुंडई ने हाल ही में Creta N-Line को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.82 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये है. यह कार बाजार में Maruti Suzuki Grand Vitara, Citroen C3 Aircross, Skoda Kushaq और Honda Elevate से मुकाबला करती है.

हैदराबाद: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai की भारतीय बाजार में बेची जा रही, मिड-साइज SUV Hyundai Creta एक लोकप्रिय SUV है. इस साल 16 जनवरी को ही कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में उतारा था. अब इस कार को लॉन्च हुए अभी चार महीने भी नहीं हुए हैं, लेकिन इस SUV ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

बिक्री के मामले में Hyundai Creta Facelift ने मात्र चार माह में एक लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर दिया है. Hyundai Creta की पहली जनरेशन की लॉन्च के बाद से ही भारतीय घरेलू बाजार में ग्राहकों ने इस SUV में बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है. साल 2015 में अपनी पहली जनरेशन की लॉन्च के बाद से Creta की कुल 10 लाख से अधिक यूनिट्स अब तक बेची जा चुकी हैं.

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

जानकारी के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में हर महीने इस SUV की 13,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ फेसलिफ़्टेड वेरिएंट इस धुंआधार बिक्री को जारी रखे हुए है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई Hyundai Creta Facelift को कुल सात ट्रिम लेवल- E, EX, S, S (O), SX, SX Tech और SX (O) में बेचा जा रहा है.

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

ट्रिम लेवल के आधार पर Hyundai Creta को कुल तीन इंजन विकल्पों में बेचा जा रहा है. इनमें पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, दूसरा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है. इन इंजनों के साथ मैनुअल, iVT, DCT, या AT गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाता है.

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

भारतीय बाजार में Hyundai Creta को 11 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) के बीच बेचा जा रहा है. हुंडई ने हाल ही में Creta N-Line को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.82 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये है. यह कार बाजार में Maruti Suzuki Grand Vitara, Citroen C3 Aircross, Skoda Kushaq और Honda Elevate से मुकाबला करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.