ETV Bharat / technology

Hyundai भारत में लॉन्च करने वाली है इस दमदार SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन, टेस्टिंग के दौरान आया नजर - Hyundai Creta EV - HYUNDAI CRETA EV

Hyundai Creta EV, Hyundai Motors India अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है. कंपनी भारतीय बाजार में मौजूद अपनी सबसे लोकप्रिय SUV Hyundai Creta के इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में उतारने पर काम कर रही है और इसके लिए कंपनी इसे लगातार टेस्ट कर रही है. हाल ही में इसे सड़क पर टेस्ट करते हुए देखा गया.

2024 Hyundai Creta
2024 Hyundai Creta
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 2:19 PM IST

हैदराबाद: Hyundai Motors India लंबे समय से Hyundai Creta के EV वर्जन पर काम कर रही है. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो Hyundai Creta EV को इस साल के अंत में यह अगले साल की शुरुआत में बाजार में उतारा जा सकता है. इसकी तैयारी को लेकर कंपनी Creta EV को लगातार टेस्ट कर रही है. हाल में एक बार फिर इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

HT Auto की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कोरिया में कंपनी के होम बेस से लीक हुए टेस्टिंग की तस्वीरें सामने आईं थी, जिसके बाद अब इसके एक टेस्टिंग मॉडल को भारतीय सड़कों पर देखा गया है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं. इन तस्वीरोंं में इस इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर के साथ-साथ एक्सटीरियर को भी देखा जा सकता है. हालांकि इशके एक्सटीरियर को पूरी तरह से देखा नहीं जा सका, क्योंकि इसे पूरी तरह से कैमोफ्रार्ज किया गया था.

लेकिन इसके बाद भी इसमें लगाए गए विशिष्ट एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) को देखा जा सकता है. इसके अलावा इसमें मौजूदा Hyundai Creta ICE में मिलने वाली रूफ रेल्स को भी देखा जा सकता है. हालांकि इसमें लगाए गए अलॉय व्हील्स का डिजाइन काफी अलग है. इसका डिजाइन एक पवन चक्की की तरह रखा गया है, जो Hyundai के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर एक सिग्नेचर फीचर है.

तस्वीरों में दिख रहे इसके इंटीरियर की बात करें तो, स्टीयरिंग व्हील का डिज़ाइन हाल ही में पेश की गई, Hyundai Kona Facelift इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसा दिखता है, जिसमें तीन-स्पोक यूनिट के साथ विभिन्न कंट्रोल्स दिए गए हैं. तस्वीरों में एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी देखा जा सकता है और क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य कार्यों के लिए टच-आधारित कंट्रोल के साथ एक री-डिजाइन किया गया डैशबोर्ड दिया गया है.

इसके अलावा Hyundai Kona या Ioniq 5 EV के समान डुअल-स्क्रीन सेटअप का संकेत मिलता है. कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस बात की जानकारी भी सामने आई है कि Creta EV को पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और Level-2 ADAS तकनीक जैसे विभिन्न फीचर्स से लैस किया जा सकता है. पिछली तस्वीरों से इसके ग्रिल के सेंटर में एक फ्रंट कैमरे की मौजूदगी का पता चला था.

बैटरी की बात करें तो कंपनी इसमें 60 kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल कर सकती है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 450 किमी की रेंज प्रदान करेगा. जहां हुंडई ने आधिकारिक तौर पर नई Hyundai Creta EV की लॉन्च की पुष्टि नहीं की है, वहीं अनुमान है कि यह Hyundai Kona इलेक्ट्रिक एसयूवी के समान इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन द्वारा ही संचालित होगी.

हैदराबाद: Hyundai Motors India लंबे समय से Hyundai Creta के EV वर्जन पर काम कर रही है. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो Hyundai Creta EV को इस साल के अंत में यह अगले साल की शुरुआत में बाजार में उतारा जा सकता है. इसकी तैयारी को लेकर कंपनी Creta EV को लगातार टेस्ट कर रही है. हाल में एक बार फिर इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

HT Auto की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कोरिया में कंपनी के होम बेस से लीक हुए टेस्टिंग की तस्वीरें सामने आईं थी, जिसके बाद अब इसके एक टेस्टिंग मॉडल को भारतीय सड़कों पर देखा गया है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं. इन तस्वीरोंं में इस इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर के साथ-साथ एक्सटीरियर को भी देखा जा सकता है. हालांकि इशके एक्सटीरियर को पूरी तरह से देखा नहीं जा सका, क्योंकि इसे पूरी तरह से कैमोफ्रार्ज किया गया था.

लेकिन इसके बाद भी इसमें लगाए गए विशिष्ट एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) को देखा जा सकता है. इसके अलावा इसमें मौजूदा Hyundai Creta ICE में मिलने वाली रूफ रेल्स को भी देखा जा सकता है. हालांकि इसमें लगाए गए अलॉय व्हील्स का डिजाइन काफी अलग है. इसका डिजाइन एक पवन चक्की की तरह रखा गया है, जो Hyundai के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर एक सिग्नेचर फीचर है.

तस्वीरों में दिख रहे इसके इंटीरियर की बात करें तो, स्टीयरिंग व्हील का डिज़ाइन हाल ही में पेश की गई, Hyundai Kona Facelift इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसा दिखता है, जिसमें तीन-स्पोक यूनिट के साथ विभिन्न कंट्रोल्स दिए गए हैं. तस्वीरों में एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी देखा जा सकता है और क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य कार्यों के लिए टच-आधारित कंट्रोल के साथ एक री-डिजाइन किया गया डैशबोर्ड दिया गया है.

इसके अलावा Hyundai Kona या Ioniq 5 EV के समान डुअल-स्क्रीन सेटअप का संकेत मिलता है. कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस बात की जानकारी भी सामने आई है कि Creta EV को पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और Level-2 ADAS तकनीक जैसे विभिन्न फीचर्स से लैस किया जा सकता है. पिछली तस्वीरों से इसके ग्रिल के सेंटर में एक फ्रंट कैमरे की मौजूदगी का पता चला था.

बैटरी की बात करें तो कंपनी इसमें 60 kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल कर सकती है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 450 किमी की रेंज प्रदान करेगा. जहां हुंडई ने आधिकारिक तौर पर नई Hyundai Creta EV की लॉन्च की पुष्टि नहीं की है, वहीं अनुमान है कि यह Hyundai Kona इलेक्ट्रिक एसयूवी के समान इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन द्वारा ही संचालित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.