हैदराबाद: आप Huawei Watch Fit 3 के लॉन्च की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो फिर खुश हो जाइए, ये खबर आपके लिए ही है. लॉन्च से Huawei Watch Fit 3 के डिजाइन, कलर्स और बड़े यूआई बदलाव के साथ शानदार झलक सामने आई है. Huawei Watch Fit 3 के लुक एप्पल वॉच के समान दिखता है.
बता दें कि Huawei Watch Fit 2 अपग्रेड के साथ Huawei Watch Fit 3 इस साल के अंत में लॉन्च हो सकती है. इस बीच लॉन्च से पहले Huawei Watch Fit 3 की झलक ऑनलाइन सामने आई है. स्मार्ट वियरेबल के लीक हुए डिजाइन, कलर और स्ट्रैप ऑप्शन भी सामने आ चुके हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वॉच की लीक तस्वीरों की सीरीज तेजी से वायरल हो रही हैं. Huawei Watch Fit 3 स्मार्टवॉच काफी हद तक एप्पल के स्मार्ट वॉच से मिलती-जुलती है. एप्पल के वॉच की तरह ही इसमें भी चौकोर लुक, राउंडेड नेविगेशन बटन भी है.
Huawei Watch Fit 3 के कलर्स
आगे बता दें कि Huawei Watch Fit 3 के लीक हुए डिजाइन रेंडर में डिस्प्ले के चारों ओर मोटे बेजल्स हैं और बॉडी में मेटल फिनिश है. लीक्ड हुए Huawei Watch Fit 3 के वेरिएंट में से एक गोल्डन कलर की बॉडी के साथ ऑरेंज स्ट्रैप के साथ देखा गया है. इसके साथ ही सिलिकॉन स्ट्रैप शेयरिंग बॉडी और स्ट्रैप के साथ कुल चार ऑप्शन सामने आए हैं. इनमें ब्लैक, लाइट ग्रीन, पिंक और व्हाइट भी शामिल हैं. हालांकि, Huawei Watch Fit 3 के फीचर्स अभी सामने नहीं आए हैं. संभावना है कि Huawei Watch Fit 3 बड़े UI बदलावों के साथ लॉन्च हो सकती है.