ETV Bharat / technology

टंकी के खौलते पानी से हैं परेशान, आज ही अपनाएं ये 4 जुगाड़, मिलेगा बर्फ जैसा ठंडा पानी - Water Tank Cooling Tips - WATER TANK COOLING TIPS

Water Tank Cooling Tips: गर्मी के मौसम में छत पर रखी पानी की टंकी धूप से गर्म हो जाती है और उसमें भरा पानी खौलने लगता है. हालांकि, अब आप इससे राहत पा सकते हैं. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Water Tank
टंकी के पानी को कैसे ठंडा रखें? (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 11:21 AM IST

नई दिल्ली: भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और कई राज्यों में इस वक्त पारा 50 के करीब पहुंच गया है. देश के उत्तरी और मध्य हिस्से में भीषण गर्मी से लोग त्रस्त हैं और यहां लू की स्थिति बनी हुई है. इतना ही नहीं गर्मी के कारण लोगों को नहाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, गर्मी के मौसम में छत पर रखी पानी की टंकी धूप से गर्म हो जाती. इसके चलते टंकी का पानी खोलने लगता है. यह पानी इतना गर्म हो जाता है कि इससे नहाना तो छोड़िए कई बार हाथ धोना भी मुश्किल हो जाता है.

गर्मी में तेज धूप की वजह से टंकी का पानी सुबह 9 बजे से ही गर्म हो जाता है. ऐसे में सुबह ऑफिस या कॉलेज जाने वालों को दिक्कत होने लगती है. ऐसे में अगर आप इसी समस्या से जूझ रहें हैं तो आज हम आपको ऐसे 4 तरीके बताएंगे जिनसे आप अपनी टंकी का पानी ठंडा रख सकते हैं.

थर्मोकोल से टंकी कवर करें
टंकी के पानी को गर्म होने से रोकने के लिए आप थर्मोकोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको के टंकी को चारों ओर से थर्मोकोल को कवर करना होगा. थर्मोकोल एक अच्छा इंसुलेटर है, जो बाहरी तापमान को टंकी के अंदर तक पहुंचने से रोकता है और उसमें मौजूद पानी गर्म नहीं हो पाता. बता दें कि थर्मोकोल की परतें गर्मी को अब्सॉर्ब नहीं करतीं, जिससे पानी का तापमान लंबे समय तक कंट्रोल रहता है.

वॉटर टैंक इंसुलेशन कवर करें इस्तेमाल
पानी को ठंडा रखने के लिए आप टंकी को वाटर टैंक इंसुलेशन कवर से ढक सकती हैं. यह कवर टंकी को बाहरी तापमान से सुरक्षित रखता है, जिससे गर्मी के मौसम में भी पानी को गर्म होने से बचाता है.

टीन की चादर का इस्तेमाल
अगर आप भी टंकी का पानी गर्म होने से परेशान है और उससे बचना चाहते हैं तो इसके लिए अपनी टंकी को टीन की चादर से ढकें. इसके लिए आपको टीन की चादर को गोलाकार में होगा और टंकी को कवर करना होगा. वहीं, टंकी और टीन के बीच खाली जगह में रेत या भूसा भर सकते हैं. इससे टंकी का पानी ठंडा रखने में मदद मिलती है.

जूट के कट्टे का करें इस्तेमाल
आप टंकी का पानी ठंडा रखने के लिए टंकी को मोटे कट्टे से ढक सकते हैं. इससे धूप सीधे टंकी पर नहीं पड़ेगी और पानी भी गर्म नहीं होता. इसके लिए आपको टंकी के साइज के हिसाब से कट्टे को आपस में सिलकर टंकी को ढकना होगा. इस उपाय से पानी को ठंडा रखने के साथ-साथ टंकी की उम्र भी बढ़ेगी, क्योंकि कट्टे आपकी टंकी को सूरज की किरणों से बचाने का भी काम करते हैं.

यह भी पढ़ें- कितनी गर्मी बर्दाशत कर सकता है शरीर? 50 डिग्री पहुंचा तापमान तो...

नई दिल्ली: भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और कई राज्यों में इस वक्त पारा 50 के करीब पहुंच गया है. देश के उत्तरी और मध्य हिस्से में भीषण गर्मी से लोग त्रस्त हैं और यहां लू की स्थिति बनी हुई है. इतना ही नहीं गर्मी के कारण लोगों को नहाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, गर्मी के मौसम में छत पर रखी पानी की टंकी धूप से गर्म हो जाती. इसके चलते टंकी का पानी खोलने लगता है. यह पानी इतना गर्म हो जाता है कि इससे नहाना तो छोड़िए कई बार हाथ धोना भी मुश्किल हो जाता है.

गर्मी में तेज धूप की वजह से टंकी का पानी सुबह 9 बजे से ही गर्म हो जाता है. ऐसे में सुबह ऑफिस या कॉलेज जाने वालों को दिक्कत होने लगती है. ऐसे में अगर आप इसी समस्या से जूझ रहें हैं तो आज हम आपको ऐसे 4 तरीके बताएंगे जिनसे आप अपनी टंकी का पानी ठंडा रख सकते हैं.

थर्मोकोल से टंकी कवर करें
टंकी के पानी को गर्म होने से रोकने के लिए आप थर्मोकोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको के टंकी को चारों ओर से थर्मोकोल को कवर करना होगा. थर्मोकोल एक अच्छा इंसुलेटर है, जो बाहरी तापमान को टंकी के अंदर तक पहुंचने से रोकता है और उसमें मौजूद पानी गर्म नहीं हो पाता. बता दें कि थर्मोकोल की परतें गर्मी को अब्सॉर्ब नहीं करतीं, जिससे पानी का तापमान लंबे समय तक कंट्रोल रहता है.

वॉटर टैंक इंसुलेशन कवर करें इस्तेमाल
पानी को ठंडा रखने के लिए आप टंकी को वाटर टैंक इंसुलेशन कवर से ढक सकती हैं. यह कवर टंकी को बाहरी तापमान से सुरक्षित रखता है, जिससे गर्मी के मौसम में भी पानी को गर्म होने से बचाता है.

टीन की चादर का इस्तेमाल
अगर आप भी टंकी का पानी गर्म होने से परेशान है और उससे बचना चाहते हैं तो इसके लिए अपनी टंकी को टीन की चादर से ढकें. इसके लिए आपको टीन की चादर को गोलाकार में होगा और टंकी को कवर करना होगा. वहीं, टंकी और टीन के बीच खाली जगह में रेत या भूसा भर सकते हैं. इससे टंकी का पानी ठंडा रखने में मदद मिलती है.

जूट के कट्टे का करें इस्तेमाल
आप टंकी का पानी ठंडा रखने के लिए टंकी को मोटे कट्टे से ढक सकते हैं. इससे धूप सीधे टंकी पर नहीं पड़ेगी और पानी भी गर्म नहीं होता. इसके लिए आपको टंकी के साइज के हिसाब से कट्टे को आपस में सिलकर टंकी को ढकना होगा. इस उपाय से पानी को ठंडा रखने के साथ-साथ टंकी की उम्र भी बढ़ेगी, क्योंकि कट्टे आपकी टंकी को सूरज की किरणों से बचाने का भी काम करते हैं.

यह भी पढ़ें- कितनी गर्मी बर्दाशत कर सकता है शरीर? 50 डिग्री पहुंचा तापमान तो...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.