हैदराबाद: साफ सुथरा किचन सभी को देखने में अच्छा लगता है. इसके अलावा किचन में साफ सफाई रखने से आप कई तरह के संक्रमण से बचते हैं. हालांकि, घर के अन्य हिस्सों के मुकाबले किचन को साफ करना मुश्किल होता है. खास कर गैस के बर्नर को, जिसमें अक्सर खाने बनाते वक्त तेल या ग्रेवी गिर जाती है.
दरअसल, बर्नर पर तेल या ग्रेवी गिरने से उसके छेद ब्लॉक हो जाते हैं. इसके चलते उसकी फ्लेम कम हो जाती है और गैस भी वेस्ट होने लगती है. आप इन्हें कितना ही साफ कर लें, इनमें नए जैसी चमक नहीं आती. अगर आप भी गंदे हो चुके अपने गैस बर्नर को साफ करते-करते थक गए हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें, जो इन्हें साफ करने में आपकी मदद कर सकते हैं.
ऐप्पल वेनेगर में डूबा दें बर्नर
बर्नर को चमकाने के लिए आप एक बर्तन में ऐपल वेनेगर डालकर उसमें गैस बर्नर डूबा दें. इसके कुछ देर बाद इस टूथब्रश की मदद से नींबू और बेकिंग लगाकर रगड़कर साफ करें. ऐसा करने से गैस बर्नर पर मौजूद गंदगी साफ हो जाएगी और वह नए बर्नर की तरह चमक उठेगा.
नींबू और इनो से करें सफाई
गैस बर्नर की सफाई के लिए एक बर्तन में गर्म पानी लेकर उसमें नींबू का रस और इनो डाल दें. इसके बाद इसमें बर्नर को कम से कम दो घंटे भिगोकर रखें. दो घंटे बाद बर्नर पर लिक्विड सोप लगाएं और टूथब्रश से रगड़ें. ऐसा करने से बर्नर की चमक लौट आएगी.
पानी और सिरका से करें साफ
बर्नर को सिरके की मदद से आसानी से साफ किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी और विनेगर को मिलाना होगा. इसके बाद इसमें बेकिंग सोडा डालकर बर्नर को एक से दो घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद बर्नर को बाहर निकालें और डिउसे टूथब्रश से साफ करें.
यह भी पढ़ें- टंकी के खौलते पानी से हैं परेशान, आज ही अपनाएं ये 4 जुगाड़, मिलेगा बर्फ जैसा ठंडा पानी