हैदराबाद : बैंक खाता खोलने, सिम कार्ड व सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन, ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि Adhaar Card का दुरुपयोग भी किया जा रहा है. पहचान पात्र (ID Card ) के रूप में हम आधार नंबर उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसे में ये पता नहीं चल पाता है कि Adhaar Card का इस्तेमाल कहां-कहां हो रहा है. इस बात की भी आशंका है कि इसका इस्तेमाल कोई और कर रहा हो.
ऐसी बातें जानने के लिए हमें अपने कार्ड का इतिहास को ( Aadhaar Card History ) जानना होगा. इससे हम आसानी से पता लगा सकते हैं कि किसी ने हमारी अनुमति के बिना Aadhaar Number का इस्तेमाल किया है या नहीं. साथ ही अगर कोई फर्जीवाड़ा या गलत काम हो रहा होगा तो उसका भी पता चल जाएगा. Aadhaar Card History जानने के लिए...
- सबसे पहले https://uidai.gov.in/en/ पोर्टल पर जाएं.
- सबसे ऊपर बाईं ओर My Aadhaar option में मिलने वाली आधार सेवाओं पर क्लिक करें.
- नीचे स्क्रॉल करें और आधार प्रमाणीकरण इतिहास ( Aadhaar Authentication History ) विकल्प चुनें. लॉगइन के लिए तुरंत एक नया पेज खुलेगा.
- 'लॉगिन' पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर, कैप्चा, ओटीपी ( Aadhaar number, Captcha, OTP ) दर्ज करें और लॉग इन करें.
- अगली स्क्रीन पर नीचे स्क्रॉल करें और आपको प्रमाणीकरण इतिहास ( authentication history ) दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- वहां ALL चुनें और तारीख चुनें और फ़ेच ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पर ( fetch authentication history ) क्लिक करें.
- आधार से जुड़े ओटीपी, बायोमेट्रिक्स और डेमोग्राफिक्स के जरिए आपके Aadhaar Card का छह महीने तक कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है, पूरी जानकारी दिखती है.
ये भी पढ़ें: |