हैदराबाद: आज के समय में मोबाइल हो तो समझो कि कुछ भी नहीं है. मार्केट में एक से बढ़कर एक डिवाइस वाले मोबाइल मार्केट में दस्तक दे रहे हैं. इसके बावजूद मोबाइल खोने पर उसे फिर से पाना मुश्किल ही बना हुआ है. ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां! गूगल फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क एप को लॉन्च करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह एप 8 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए तैयार है.
रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने कुछ Google Play Services बीटा यूजर्स को बताया है कि फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क 8 अप्रैल को लॉन्च होगा. एक रिपोर्ट के अनुसार Google अपने नए एप को रविवार, 7 अप्रैल या सोमवार, 8 अप्रैल को जारी कर सकता है. प्रकाशन की टीम के मेंबर्स में से एक को गूगल से एक ईमेल मिला है, जिसमें कहा गया कि तीन दिन में नेटवर्क चालू किया जाएगा. ईमेल में कहा गया कि नए फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क की खासियत रहेगी कि ऑफलाइन होने पर भी अपने डिवाइस का पता लगा पाएंगे.
डिवाइस डिस्कनेक्ट पर मिलेगा गुम डिवाइस
आगे बता दें कि आप किसी भी फास्ट पेयर एक्सेसरीज को तब पा सकते हैं जब वे आपके डिवाइस से डिस्कनेक्ट हो जाएं. इन डिवाइसेज में हेडफोन, ईयरबड के साथ ही ट्रैकर भी शामिल हैं. गूगल ने इससे पहले पिछले साल ऑफिशियल तौर पर अपने फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क की अनाउंस किया था.
एंड्रॉइड पर इस सुविधा को उठाने के लिए यूजर्स को फॉलो करने होंगे ये तरीके-
- सेटिंग्स पर जाकर
- सभी सेवाएं
- गूगल
- फाइंड माई डिवाइस
- यूजर्स प्ले स्टोर से एप को इंस्टॉल कर सकते हैं.