ETV Bharat / technology

टेंशन! नहीं, नहीं...अब झट से मिलेगा गुम हुआ मोबाइल, जल्द लॉन्च होने वाला है Google का ये एप - Find My Device Google App

Find My Device Google App : गूगल जल्द ही नया एप लॉन्च करने जा रहा है. फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क के साथ खोया हुए फोन को खोजना अब आसान हो जाएगा. यहां जानिए गूगल का लेटेस्ट एप कब होगा लॉन्च.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 3:05 PM IST

हैदराबाद: आज के समय में मोबाइल हो तो समझो कि कुछ भी नहीं है. मार्केट में एक से बढ़कर एक डिवाइस वाले मोबाइल मार्केट में दस्तक दे रहे हैं. इसके बावजूद मोबाइल खोने पर उसे फिर से पाना मुश्किल ही बना हुआ है. ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां! गूगल फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क एप को लॉन्च करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह एप 8 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए तैयार है.

रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने कुछ Google Play Services बीटा यूजर्स को बताया है कि फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क 8 अप्रैल को लॉन्च होगा. एक रिपोर्ट के अनुसार Google अपने नए एप को रविवार, 7 अप्रैल या सोमवार, 8 अप्रैल को जारी कर सकता है. प्रकाशन की टीम के मेंबर्स में से एक को गूगल से एक ईमेल मिला है, जिसमें कहा गया कि तीन दिन में नेटवर्क चालू किया जाएगा. ईमेल में कहा गया कि नए फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क की खासियत रहेगी कि ऑफलाइन होने पर भी अपने डिवाइस का पता लगा पाएंगे.

find my device app
फाइंड माई डिवाइस

डिवाइस डिस्कनेक्ट पर मिलेगा गुम डिवाइस
आगे बता दें कि आप किसी भी फास्ट पेयर एक्सेसरीज को तब पा सकते हैं जब वे आपके डिवाइस से डिस्कनेक्ट हो जाएं. इन डिवाइसेज में हेडफोन, ईयरबड के साथ ही ट्रैकर भी शामिल हैं. गूगल ने इससे पहले पिछले साल ऑफिशियल तौर पर अपने फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क की अनाउंस किया था.

एंड्रॉइड पर इस सुविधा को उठाने के लिए यूजर्स को फॉलो करने होंगे ये तरीके-

  • सेटिंग्स पर जाकर
  • सभी सेवाएं
  • गूगल
  • फाइंड माई डिवाइस
  • यूजर्स प्ले स्टोर से एप को इंस्टॉल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Noise ColorFit Ore भारत में लॉन्च, शानदार खूबियों से लैस स्मार्टवॉच की इतनी कम है कीमत

हैदराबाद: आज के समय में मोबाइल हो तो समझो कि कुछ भी नहीं है. मार्केट में एक से बढ़कर एक डिवाइस वाले मोबाइल मार्केट में दस्तक दे रहे हैं. इसके बावजूद मोबाइल खोने पर उसे फिर से पाना मुश्किल ही बना हुआ है. ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां! गूगल फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क एप को लॉन्च करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह एप 8 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए तैयार है.

रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने कुछ Google Play Services बीटा यूजर्स को बताया है कि फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क 8 अप्रैल को लॉन्च होगा. एक रिपोर्ट के अनुसार Google अपने नए एप को रविवार, 7 अप्रैल या सोमवार, 8 अप्रैल को जारी कर सकता है. प्रकाशन की टीम के मेंबर्स में से एक को गूगल से एक ईमेल मिला है, जिसमें कहा गया कि तीन दिन में नेटवर्क चालू किया जाएगा. ईमेल में कहा गया कि नए फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क की खासियत रहेगी कि ऑफलाइन होने पर भी अपने डिवाइस का पता लगा पाएंगे.

find my device app
फाइंड माई डिवाइस

डिवाइस डिस्कनेक्ट पर मिलेगा गुम डिवाइस
आगे बता दें कि आप किसी भी फास्ट पेयर एक्सेसरीज को तब पा सकते हैं जब वे आपके डिवाइस से डिस्कनेक्ट हो जाएं. इन डिवाइसेज में हेडफोन, ईयरबड के साथ ही ट्रैकर भी शामिल हैं. गूगल ने इससे पहले पिछले साल ऑफिशियल तौर पर अपने फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क की अनाउंस किया था.

एंड्रॉइड पर इस सुविधा को उठाने के लिए यूजर्स को फॉलो करने होंगे ये तरीके-

  • सेटिंग्स पर जाकर
  • सभी सेवाएं
  • गूगल
  • फाइंड माई डिवाइस
  • यूजर्स प्ले स्टोर से एप को इंस्टॉल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Noise ColorFit Ore भारत में लॉन्च, शानदार खूबियों से लैस स्मार्टवॉच की इतनी कम है कीमत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.