ETV Bharat / technology

आ गया Google Gemini Live, अब आपकी तन्हाई मिटाएगा AI, इंसानों की तरह करेगा बातें - Google Gemini Live

Google Gemini Live Launched: गूगल ने AI टूल Gemini AI पेश कर दिया है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी पसंदीदा आवाज में AI से बातें कर सकेंगे.

इंसानों की तरह बात करेगा AI
इंसानों की तरह बात करेगा AI (सांकेतिक तस्वीर)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 16, 2024, 12:29 PM IST

नई दिल्ली: गूगल ने हाल ही में अपने 'Made By Google इवेंट में Pixel 9 सीरीज सहित कई डिवाइस लॉन्च किए. इसके अलावा कंपनी अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड टूल Google Gemini Live भी पेश कर दिया. इस टूल की मदद से यूजर्स AI से इंसानों की तरह बातें कर सकेंगे और उससे अपने ढेर सारे काम भी करवा सकेंगे.

गूगल का कहना है कि सबसे पहले Google Gemini Live का सपोर्ट और ऐक्सेस उसके Pixel लाइनअप में दिया जाएगा. इसके बाद इसे बाकी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. यह टूल अंग्रेजी भाषा में इंसानों से बात कर सकता है.

गूगल ने बताया कि इस AI को बिना किसी टेक्स्ट के सिर्फ बोलकर कमांड दी जा सकती है और आसानी से इससे अपने काम करवाए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक Gemini Live आपके से की गई पिछली बातों को भी याद रख सकता है और उसके आधार पर रिजल्ट्स दिखाता है.

Gemini Live AI के फीचर्स
कंपनी का दावा है कि गूगल का Gemini Live AI डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट्स दिखाता है. इससे यूजर्स का डेटा लीक होना का खतरा नहीं है. गूगल का यह AI टूल यूजर्स से 10 अलग-अलग आवाजों में बात कर सकता है. यूजर्स अपनी पसंदीदा आवाज सेलेक्ट करके सेट कर सकते हैं और AI टूल से बात कर सकते हैं. यह AI टूल मल्टीमॉडल इनपुट सपोर्ट के साथ-साथ टेक्स्ट, वॉइस और इमेज को समझ सकता है.

Gmail यूजर्स भी कर सकेंगे इस्तेमाल
यूजर्स को लेटेस्ट Gemini Live का एक्सेस Gmail और गूगल मैसेज ऐप में भी दिया गया है. यानी जीमेल और गूगल मैसेज यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे और आसानी से फोटो को इन ऐप्स में ड्रैग एंड ड्रॉप कर पाएंगे. यूजर्स इसकी मदद से यूट्यूब वीडियोज से जुड़ी जानकारी भी जुटा सकेंगे.

कैसे यूज करें Gemini Live?
जो यूजर्स Gemini Live और इसके एडवांस्ड फीचर्स को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को Gemini Advanced का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. फिलहाल इसके सब्सक्रिप्शन की फीस 20 डॉलर (करीब 1,678 रुपये) है. इसके अलावा Gemini का एक्सेस फ्री में भी दिया जा रहा है, लेकिन वे सभी एडवांस्ड फीचर्स फ्री वर्जन में इस्तेमाल नहीं कर सकते.

रोजमर्रा की मदद के लिए जुड़ेंगे और भी ऐप
Gemini आज आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी Google ऐप और टूल के साथ एकीकृत करके बड़े और छोटे कामों में मदद कर सकता है और दूसरे असिस्टेंट से अलग इसके लिए आपको ऐप और सर्विस के बीच जाने की जरूरत नहीं पडे़गी.

गूगल ने कहा कि हम आने वाले हफ्तों में Keep, Tasks, Utilities और YouTube Music पर विस्तारित सुविधाओं सहित नए एक्सटेंशन लॉन्च करेंगे. इसके जल्द ही Calendar एक्सटेंशन के साथ, कॉन्सर्ट फ़्लायर फोटो क्लिक और टिकट खरीदने के लिए रिमाइंडर भी सेट कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें- टू स्टेप वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन कोड और एन्क्रिप्शन जैसी सिक्योरिटी, फिर क्यों हैक हो जाता है वॉट्सऐप, ऐसे करें बचाव

नई दिल्ली: गूगल ने हाल ही में अपने 'Made By Google इवेंट में Pixel 9 सीरीज सहित कई डिवाइस लॉन्च किए. इसके अलावा कंपनी अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड टूल Google Gemini Live भी पेश कर दिया. इस टूल की मदद से यूजर्स AI से इंसानों की तरह बातें कर सकेंगे और उससे अपने ढेर सारे काम भी करवा सकेंगे.

गूगल का कहना है कि सबसे पहले Google Gemini Live का सपोर्ट और ऐक्सेस उसके Pixel लाइनअप में दिया जाएगा. इसके बाद इसे बाकी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. यह टूल अंग्रेजी भाषा में इंसानों से बात कर सकता है.

गूगल ने बताया कि इस AI को बिना किसी टेक्स्ट के सिर्फ बोलकर कमांड दी जा सकती है और आसानी से इससे अपने काम करवाए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक Gemini Live आपके से की गई पिछली बातों को भी याद रख सकता है और उसके आधार पर रिजल्ट्स दिखाता है.

Gemini Live AI के फीचर्स
कंपनी का दावा है कि गूगल का Gemini Live AI डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट्स दिखाता है. इससे यूजर्स का डेटा लीक होना का खतरा नहीं है. गूगल का यह AI टूल यूजर्स से 10 अलग-अलग आवाजों में बात कर सकता है. यूजर्स अपनी पसंदीदा आवाज सेलेक्ट करके सेट कर सकते हैं और AI टूल से बात कर सकते हैं. यह AI टूल मल्टीमॉडल इनपुट सपोर्ट के साथ-साथ टेक्स्ट, वॉइस और इमेज को समझ सकता है.

Gmail यूजर्स भी कर सकेंगे इस्तेमाल
यूजर्स को लेटेस्ट Gemini Live का एक्सेस Gmail और गूगल मैसेज ऐप में भी दिया गया है. यानी जीमेल और गूगल मैसेज यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे और आसानी से फोटो को इन ऐप्स में ड्रैग एंड ड्रॉप कर पाएंगे. यूजर्स इसकी मदद से यूट्यूब वीडियोज से जुड़ी जानकारी भी जुटा सकेंगे.

कैसे यूज करें Gemini Live?
जो यूजर्स Gemini Live और इसके एडवांस्ड फीचर्स को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को Gemini Advanced का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. फिलहाल इसके सब्सक्रिप्शन की फीस 20 डॉलर (करीब 1,678 रुपये) है. इसके अलावा Gemini का एक्सेस फ्री में भी दिया जा रहा है, लेकिन वे सभी एडवांस्ड फीचर्स फ्री वर्जन में इस्तेमाल नहीं कर सकते.

रोजमर्रा की मदद के लिए जुड़ेंगे और भी ऐप
Gemini आज आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी Google ऐप और टूल के साथ एकीकृत करके बड़े और छोटे कामों में मदद कर सकता है और दूसरे असिस्टेंट से अलग इसके लिए आपको ऐप और सर्विस के बीच जाने की जरूरत नहीं पडे़गी.

गूगल ने कहा कि हम आने वाले हफ्तों में Keep, Tasks, Utilities और YouTube Music पर विस्तारित सुविधाओं सहित नए एक्सटेंशन लॉन्च करेंगे. इसके जल्द ही Calendar एक्सटेंशन के साथ, कॉन्सर्ट फ़्लायर फोटो क्लिक और टिकट खरीदने के लिए रिमाइंडर भी सेट कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें- टू स्टेप वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन कोड और एन्क्रिप्शन जैसी सिक्योरिटी, फिर क्यों हैक हो जाता है वॉट्सऐप, ऐसे करें बचाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.