ETV Bharat / technology

लोकतंत्र का महापर्व सेलिब्रेट कर रहा Google, लोक सभा इलेक्शन पर बनाया ये खास Doodle - Lok Sabha Election Google Doodle

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 12:49 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Google Doodle : सर्च इंजन Google लोकतंत्र का महापर्व सेलिब्रेट कर रहा है. इसी कड़ी में Google ने लोक सभा इलेक्शन को लेकर खास Doodle बनाया है, देखिए यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: देश भर में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव शुरू हो चुका है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. वोटर्स बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. इस लोकतंत्र के इस महापर्व में Google भी शामिल हुआ है. Google ने वोटिंग की शुरुआत का जश्न मनाते हुए Doodle जारी किया है.

Google Doodle celebrates India Lok Sabha Election 2024
Google Doodle celebrates India Lok Sabha Election 2024

Google ने बनाया खास Doodle
बता दें कि गूगल ने इंक के निशान वाले वोटिंग फिंगर के साथ डूडल बनाया है. गूगल ने G को ब्लू तो वहीं, O और E को रेड कलर में तो L को ग्रीन कलर में रखा है. इसके साथ ही O की जगह पर इंक के साथ वोटिंग फिंगर वाला डूडल बनाया है. Google का Doogle अक्सर छुट्टियों, महत्वपूर्ण डेट और समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रभावशाली व्यक्तियों को सम्मान देने के लिए तैयार किए जाते हैं. ये Doodle पिक्चर के साथ एनिमेशन, स्लाइड शो, वीडियो और इंटरैक्टिव गेम में भी पेश किए जाते हैं, जो यूजर्स को आकर्षक अनुभव देते हैं.

Google Doodle celebrates India Lok Sabha Election 2024
Google Doodle celebrates India Lok Sabha Election 2024

इन राज्यों में हो रहे इलेक्शन
इस बीच लोकसभा चुनाव के आज होने वाले पहले चरण की बात करें तो यह 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहा है. इन राज्यों में तमिलनाडु, पुदुचेरी, उत्तराखंड, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप, नागालैंड, लक्षद्वीप, सिक्किम, के साथ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, मणिपुर, असम, बिहार के साथ छत्तीसगढ़ शामिल है.

सात चरण में निर्धारित है चुनाव
इसके साथ ही आगे बता दें कि वोटिंग का दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां 20 मई, छठवां 25 मई को और सातवें चरण का चुनाव 1 जून को होगा.

यह भी पढ़ें: ट्रिपल रियर कैमरे, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Huawei Pura 70 Series, कीमत, फीचर्स यहां करें चेक

हैदराबाद: देश भर में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव शुरू हो चुका है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. वोटर्स बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. इस लोकतंत्र के इस महापर्व में Google भी शामिल हुआ है. Google ने वोटिंग की शुरुआत का जश्न मनाते हुए Doodle जारी किया है.

Google Doodle celebrates India Lok Sabha Election 2024
Google Doodle celebrates India Lok Sabha Election 2024

Google ने बनाया खास Doodle
बता दें कि गूगल ने इंक के निशान वाले वोटिंग फिंगर के साथ डूडल बनाया है. गूगल ने G को ब्लू तो वहीं, O और E को रेड कलर में तो L को ग्रीन कलर में रखा है. इसके साथ ही O की जगह पर इंक के साथ वोटिंग फिंगर वाला डूडल बनाया है. Google का Doogle अक्सर छुट्टियों, महत्वपूर्ण डेट और समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रभावशाली व्यक्तियों को सम्मान देने के लिए तैयार किए जाते हैं. ये Doodle पिक्चर के साथ एनिमेशन, स्लाइड शो, वीडियो और इंटरैक्टिव गेम में भी पेश किए जाते हैं, जो यूजर्स को आकर्षक अनुभव देते हैं.

Google Doodle celebrates India Lok Sabha Election 2024
Google Doodle celebrates India Lok Sabha Election 2024

इन राज्यों में हो रहे इलेक्शन
इस बीच लोकसभा चुनाव के आज होने वाले पहले चरण की बात करें तो यह 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहा है. इन राज्यों में तमिलनाडु, पुदुचेरी, उत्तराखंड, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप, नागालैंड, लक्षद्वीप, सिक्किम, के साथ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, मणिपुर, असम, बिहार के साथ छत्तीसगढ़ शामिल है.

सात चरण में निर्धारित है चुनाव
इसके साथ ही आगे बता दें कि वोटिंग का दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां 20 मई, छठवां 25 मई को और सातवें चरण का चुनाव 1 जून को होगा.

यह भी पढ़ें: ट्रिपल रियर कैमरे, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Huawei Pura 70 Series, कीमत, फीचर्स यहां करें चेक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.