हैदराबाद: एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने नई तैयारी के लिए कमर कस लिया है. जी हां! एलन मस्क Youtube की तरह न्यू टीवी एप को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. ऐसे में अब एक्स के एप की टक्कर पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग एप यूट्यूब से होनी है. जानकारी के अनुसार स्मार्ट टीवी एप बिग स्क्रीन पर वीडियो दिखाएगा. यहां डिटेल्स में पढ़ डालिए पूरी खबर-
बता दें कि लॉन्च के लिए तैयार एलन मस्क के न्यू टीवी एप के बारे में और भी अपडेट इसी सप्ताह मिलने की जानकारी है. एक्स के सीईओ लिंडा याकारिनो अपडेट शेयर कर यूजर्स को बताएंगी. जानकारी देते हुए एक्स के सीईओ लिंडा याकारिनो ने बताया कि टीवी एप उन वीडियो को होस्ट करेगा जो हाई-रेजोल्यूशन में स्ट्रीमिंग होंगे. एक्स सीईओ लिंडा याकारिनो ने सोशल मीडिया पर एलान कर बताया 'जल्द ही हम एक्स टीवी एप के साथ आपके स्मार्ट टीवी पर अट्रैक्टिव कंटेंट लाने को तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिग स्क्रीन पर हाई रेजोल्यूशन के साथ और भी एंटरटेनमेंट अनुभव के लिए यह आपका पसंदीदा साथी होगा. उन्होंने आगे कहा यूजर्स को हम आगे अपडेट करेंगे. आप प्लीज हमारे साथ अपने विचार शेयर करें.
X के न्यू TV App से मिलेगी ये सुविधा
- एप में ट्रेंडिंग वीडियो एल्गोरिदम की सुविधा होगी.
- एप में यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कमांड भी कर सकेंगे.
- एंटरटेनमेंट के साथ कंटेंट को यूजर्स एडजस्ट भी कर सकेंगे.
- यूजर्स कंटेंट को आसानी से बिना झंझट के सर्च कर सकेंगे.
- हाई-रेजोल्यूशन और अट्रैक्टिव कंटेंट यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे.