ETV Bharat / technology

X ने भारत में 2 लाख से ज्‍यादा अकाउंट्स को किया बैन, जानें पूरा मामला - elon musk x banned accounts - ELON MUSK X BANNED ACCOUNTS

x banned accounts for violations : एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स कॉर्प ने 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच भारत में रिकॉर्ड 2,12,627 एक्स अकाउंट पर बैन लगा दिया है. यह अकाउंट कई बड़े अपराधों को बढ़ावा दे रहे थे, यहां पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Apr 14, 2024, 7:57 PM IST

हैदराबाद: एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स कॉर्प ने 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच भारत में रिकॉर्ड 2,12,627 खातों को बैन कर दिया है. बैन हुए अकाउंट्स में से ज्यादातर अकाउंट्स बाल यौन शोषण और नॉन-कॉनसेन्सुअल न्यूडिटी (गैर-सहमति नग्नता) को बढ़ावा देने के लिए थे. ऐसे में सख्त मोड पर आए माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,235 खातों को भी हटा दिया है.

elon musk
एलन मस्क

बता दें कि कुल मिलाकर एक्स ने देश में समीक्षाधीन अवधि में 213,862 एक्स अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है. एक्स ने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में अपनी मंथली रिपोर्ट में कहा कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र के जरिए एक ही समय-सीमा में भारत में यूजर्स से 5,158 शिकायतें मिलीं. इसके अलावा एक्स ने 86 ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई की, जिनमें खाता निलंबन के खिलाफ अपील की गई थी.

elon musk
एलन मस्क

कंपनी ने कहा कि स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद हमने इनमें से 7 खातों के निलंबन को पलट दिया. बाकी रिपोर्ट किए गए खाते निलंबित रहेंगे. इसमें कहा गया है कि हमें इस रिपोर्टिंग समय के दौरान खातों के बारे में आम सवालों से संबंधित 29 रिक्वेस्ट मिले. भारत से ज्‍यादातर शिकायतें (3,074) बैन को टालने के बारे में थीं. इसके बाद संवेदनशील वयस्क सामग्री (953), घृणित आचरण (412) और दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (359) थीं. एक्स ने 26 जनवरी से 25 फरवरी के बीच भारत में 5,06,173 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया.

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी में AC नहीं कर रहा है Cooling, इन आसान टिप्स से पूरा घर हो जाएगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल

हैदराबाद: एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स कॉर्प ने 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच भारत में रिकॉर्ड 2,12,627 खातों को बैन कर दिया है. बैन हुए अकाउंट्स में से ज्यादातर अकाउंट्स बाल यौन शोषण और नॉन-कॉनसेन्सुअल न्यूडिटी (गैर-सहमति नग्नता) को बढ़ावा देने के लिए थे. ऐसे में सख्त मोड पर आए माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,235 खातों को भी हटा दिया है.

elon musk
एलन मस्क

बता दें कि कुल मिलाकर एक्स ने देश में समीक्षाधीन अवधि में 213,862 एक्स अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है. एक्स ने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में अपनी मंथली रिपोर्ट में कहा कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र के जरिए एक ही समय-सीमा में भारत में यूजर्स से 5,158 शिकायतें मिलीं. इसके अलावा एक्स ने 86 ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई की, जिनमें खाता निलंबन के खिलाफ अपील की गई थी.

elon musk
एलन मस्क

कंपनी ने कहा कि स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद हमने इनमें से 7 खातों के निलंबन को पलट दिया. बाकी रिपोर्ट किए गए खाते निलंबित रहेंगे. इसमें कहा गया है कि हमें इस रिपोर्टिंग समय के दौरान खातों के बारे में आम सवालों से संबंधित 29 रिक्वेस्ट मिले. भारत से ज्‍यादातर शिकायतें (3,074) बैन को टालने के बारे में थीं. इसके बाद संवेदनशील वयस्क सामग्री (953), घृणित आचरण (412) और दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (359) थीं. एक्स ने 26 जनवरी से 25 फरवरी के बीच भारत में 5,06,173 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया.

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी में AC नहीं कर रहा है Cooling, इन आसान टिप्स से पूरा घर हो जाएगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.