हैदराबाद: एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स कॉर्प ने 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच भारत में रिकॉर्ड 2,12,627 खातों को बैन कर दिया है. बैन हुए अकाउंट्स में से ज्यादातर अकाउंट्स बाल यौन शोषण और नॉन-कॉनसेन्सुअल न्यूडिटी (गैर-सहमति नग्नता) को बढ़ावा देने के लिए थे. ऐसे में सख्त मोड पर आए माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,235 खातों को भी हटा दिया है.
बता दें कि कुल मिलाकर एक्स ने देश में समीक्षाधीन अवधि में 213,862 एक्स अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है. एक्स ने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में अपनी मंथली रिपोर्ट में कहा कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र के जरिए एक ही समय-सीमा में भारत में यूजर्स से 5,158 शिकायतें मिलीं. इसके अलावा एक्स ने 86 ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई की, जिनमें खाता निलंबन के खिलाफ अपील की गई थी.
कंपनी ने कहा कि स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद हमने इनमें से 7 खातों के निलंबन को पलट दिया. बाकी रिपोर्ट किए गए खाते निलंबित रहेंगे. इसमें कहा गया है कि हमें इस रिपोर्टिंग समय के दौरान खातों के बारे में आम सवालों से संबंधित 29 रिक्वेस्ट मिले. भारत से ज्यादातर शिकायतें (3,074) बैन को टालने के बारे में थीं. इसके बाद संवेदनशील वयस्क सामग्री (953), घृणित आचरण (412) और दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (359) थीं. एक्स ने 26 जनवरी से 25 फरवरी के बीच भारत में 5,06,173 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया.