हैदराबाद: Mahindra & Mahindra ने बीते दिन ही अपनी नई Mahindra XUV 3XO को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार को अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले काफी किफायती कीमत पर पेश किया है. इस मौके पर जहां महिंद्रा की तारीफ हो रही है, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ आलोचनाएं भी सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक यूजर ने Mahindra Passenger Vehicles पर कटाक्ष किया.
यूजर ने कहा कि इस OEM की कारें जापानी या अमेरिकी कार निर्माताओं के साथ उनकी भूमि पर प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकती हैं. जहां कई उद्योगपति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी आलोचनाओं को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन लेकिन महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा को सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहने के लिए जाना जाता है. ऐसे में उन्होंने इस आलोचना पर भी करारा जवाब दिया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि 'महिंद्रा अपने संबंधित देशों में जापानी और अमेरिकी कार निर्माताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करने में असमर्थ है.' यूजर ने आगे लिखा कि 'जैसे-जैसे टैरिफ कम होंगे और कंपनी ट्रैश कारें बनाएगी, महिंद्रा गायब हो जाएगी.' सोशल मीडिया पर यूजर की इस आलोचना के बाद महिंद्रा ग्रुप अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने इसका जवाब दिया.
उन्होंने लिखा कि 'आपके संदेह के लिए धन्यवाद. यह केवल हमारे पेट में आग भड़काता है. जब मैं 1991 में कंपनी में शामिल हुआ तो मुझे बिल्कुल यही बात बताई गई थी. वैश्विक सलाहकारों ने हमें उद्योग से बाहर निकलने की सलाह दी.' उन्होंने आगे लिखा कि 'हमें यही बात तब बताई गई थी, जब टोयोटा और यूवी क्षेत्र में अन्य वैश्विक दिग्गजों ने भारत में प्रवेश किया था.'
उन्होंने कहा कि 'लेकिन हम अभी भी आसपास हैं. हर दिन अस्तित्व की लड़ाई है और हम इसका आनंद लेते हैं. हमें उम्मीद है कि अगले 100 वर्षों तक हम आपकी स्वीकृति के लिए हर दिन लड़ते रहेंगे.' यह सब तब शुरू हुआ, जब Mahindra ने बीते दिन अपनी नई Mahindra XUV 3XO को भारत में लॉन्च किया और इसे लेकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक्स पर एक पोस्ट किया.