Sports Bike In India: मोटरबाइक के शौकीनों के लिए 300 और 350 सीसी में दो बेहतरीन बाइक बाजार में उपलब्ध हैं, जो इन दिनों काफी चलन में भी हैं. रफ्तार के शौकीन युवा, कावासाकी निंजा 300 ले रहे हैं लेकिन रॉयल एनफील्ड के दीवानों की भी कमी नहीं है. 350 सीसी की ताकत के साथ रॉयल एनफील्ड अपने नए वर्जन में बाजार में उपलब्ध है. रॉयल एनफील्ड की यह बुलेट कावासाकी निंजा से सस्ती और ज्यादा टिकाऊ नजर आती है. हालांकि, रफ्तार के मामले में कावासाकी निंजा 300 जितनी तेज नहीं है.
कावासाकी निंजा 300
कावासाकी ने निंजा 300 को दो सिलेंडर के साथ लांच किया है. इसके दो सिलेंडरों की वजह से गाड़ी का पिकअप बहुत तेज है. गाड़ी में बहुत पावर है लेकिन इसका एक नुकसान यह है कि यह बाइक मात्र 25 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है. इस मोटरसाइकिल का वजन 179 किलो है. यह एक स्पोर्ट बाइक है. इसका ब्रेकिंग सिस्टम ड्यूल पिस्टन वाले डिस्क ब्रेक के साथ मिलता है. इस गाड़ी का सस्पेंशन बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसे रेसिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इस रेसिंग बाइक में 6 गियर हैं. इसमें कूलिंग सिस्टम भी है क्योंकि रेसिंग मोटरसाइकिल के तेज स्पीड में चलाने पर इंजन बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है. इसलिए गाड़ी को ठंडा करने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम लगाया गया है. इस गाड़ी का शोरुम प्राइस 3 लाख 43 हजार है.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
युवाओं को हमेशा पसंद आने वाली रॉयल एनफील्ड भी अब अपने नए कलेवर के साथ बाजार में है. न्यू रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी पुरानी बाइक में काफी बदलाव किए हैं और एनफील्ड की यह बुलेट 350 सीसी इंजन में मिलती है. एनफील्ड ने इसे सिंगल सीट के साथ से बनाया है, जिसमें दो लोग बड़ी आसानी से सवारी कर सकते हैं. बुलेट 350 में 5 गियर दिए हुए हैं. इसके टायर स्पोक वहील में आते हैं. न्यू रॉयल एनफील्ड अपनी पुरानी क्लासिक की तरह पूरी तरह मैटेलिक बॉडी में है. रॉयल एनफील्ड की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह रेसिंग बाइक जितनी तेज नहीं दौड़ती लेकिन कंपनी ने इस गाड़ी को इतनी मजबूती से बनाया है कि गाड़ी के मेंटेनेंस में बहुत खर्चा नहीं है. वहीं यह गाड़ी कावासाकी की तुलना में लगभग डेढ़ लाख रु सस्ती है. रॉयल एनफील्ड के टॉप वैरियंट को आप 2 लाख में घर ला सकते हैं. इसके टॉप मॉडल को सेल्फ स्टार्ट से भी ऑन किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: यूट्यूब के हिडन ट्रिक्स कराएगा हिट, ऐसे राज जिसकी जानकारी है जरुरी, बचेगा मोबाइल डाटा सुर्खियों में है उमरिया जिले के सीएमएचओ का वायरल वीडियो, बाइक से स्टंट या फिर कुछ और... |
मिडिल क्लास की पसंद है ये बाइक
यह दोनों ही मोटरबाइक मिडिल क्लास युवाओं के सपने हैं. इनको कामकाजी युवा ईएमआई पर भी खरीद रहे हैं. लोग इस बाइक के जरिए न केवल भी अपना शौक पूरा कर रहे हैं बल्कि कुछ लोग तो इन बाइक को लेकर देश भर की यात्राएं भी कर रहे हैं. जबलपुर के किशन मिश्रा ने अपनी स्पोर्ट बाइक से लगभग 6 हजार किलोमीटर की यात्रा की है और उन्होंने पूरे भारत का भ्रमण किया है. लेकिन सामान्य सड़कों पर इन स्पोर्ट बाइक को तेज चलाना खतरनाक साबित भी होता है. बीते दिनों ऐसा ही एक एक्सीडेंट भी जबलपुर में हुआ था जिसमें एक युवक की जान चली गई थी.