ETV Bharat / technology

इतना सस्ता हुआ Apple का AirTags, यहां देखिए शानदार कीमत - Apple AirTags price - APPLE AIRTAGS PRICE

Apple s AirTags price : Apple का AirTags अपनी अब तक की बेस्ट कीमत पर वापस आ गया है. यदि आप भी ट्रैकर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो फिर देर किस बात यहां डिटेल्स में पढ़ डालिए एप्पल के एयरटैग्स की कीमत और अन्य अपडेट.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 31, 2024, 3:51 PM IST

हैदराबाद: यदि आप भी एप्पल एयरटैग खरीदने की योजना बना रहे हैं और कीमत देखकर हाथ पीछे कर ले रहे हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी आ गई है. जी हां! आपके पास अमेजन के किंडल पेपरव्हाइट पर पहली डील का लाभ उठाने का शानदार मौका है. जहां आप 16 जीबी स्टोरेज के साथ शानदार कीमत में अपने स्मार्ट ट्रैकर को खरीद सकते हैं. डिटेल में यहां डालें एक नजर.

Apple s AirTags update lowest price to date
Apple के AirTags की कीमत

बता दें कि Apple ने साल 2021 में AirTags लॉन्च किया था जो कि देखते ही देखते आइटम ट्रैकर्स के लिए बड़ी खुशखबरी बन गई. एप्पल ट्रैकर एयर टैग्स की के फीचर्स ने यूजर्स को जितनी खुशी दी उसकी कीमत ने मायूस भी कर दिया. ऐसे में Apple की अल्ट्रा वाइडबैंड चिप और Apple के फाइंड माई नेटवर्क टैप की क्षमता के साथ iPhone यूजर्स की पहली पसंद बन गई है.

आगे बता दें कि अमेजन, वॉलमार्ट और बेस्ट बाय पर चार-पैक आप सस्ते में ले सकते हैं, जो अब तक का सबसे सस्ता स्तर है. यह ट्रैकर एप सटीक ट्रैकिंग क्षमताओं के अलावा, आसपास ना होने पर भी तत्काल उनका पता लगाने की परमिशन देता है. Apple का AirTag और भी शानदार फीचर्स के साथ कुछ अन्य सुविधाएं भी यूजर्स को देती हैं.

Apple का AirTags

  • Apple का AirTags डस्ट प्रूफ और वाटर प्रूफ है.
  • Apple का AirTags सिंगल CR2032 कॉइन सेल बैटरी पर चलते हैं.
  • Apple का AirTags अधिकतम पांच लोगों के साथ अकेले शेयर कर सकते हैं.
  • Apple के AirTags को आप कार की चाबियों, बैकपैक्स और अन्य जरूरी सामानों के साथ लगा सकते हैं.

Apple का AirTags यहां देखिए कीमत
Apple का AirTags अपनी UWB तकनीक के साथ आपकी खोई हुई वस्तुओं को ढूंढने में भी आपकी मदद कर सकता है.

AirTags क्या होता है

बता दें कि Apple द्वारा लॉन्च AirTag एक तरह का छोटा सा ट्रैकर टूल है. इस स्मार्ट ट्रैकर की मदद से आप अपने चोरी हुए महत्वपूर्ण चीजों को ट्रैक कर सर्च कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले एयरटैग को अपने iPhone, iPad को अपने Find My app से जोड़ना होगा.

यह भी पढ़ें: एक्स पर वायरल हो रहा यह 'उल्टा तीर', परेशान यूजर्स बोले- कोई बताएगा क्या है यह ?

हैदराबाद: यदि आप भी एप्पल एयरटैग खरीदने की योजना बना रहे हैं और कीमत देखकर हाथ पीछे कर ले रहे हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी आ गई है. जी हां! आपके पास अमेजन के किंडल पेपरव्हाइट पर पहली डील का लाभ उठाने का शानदार मौका है. जहां आप 16 जीबी स्टोरेज के साथ शानदार कीमत में अपने स्मार्ट ट्रैकर को खरीद सकते हैं. डिटेल में यहां डालें एक नजर.

Apple s AirTags update lowest price to date
Apple के AirTags की कीमत

बता दें कि Apple ने साल 2021 में AirTags लॉन्च किया था जो कि देखते ही देखते आइटम ट्रैकर्स के लिए बड़ी खुशखबरी बन गई. एप्पल ट्रैकर एयर टैग्स की के फीचर्स ने यूजर्स को जितनी खुशी दी उसकी कीमत ने मायूस भी कर दिया. ऐसे में Apple की अल्ट्रा वाइडबैंड चिप और Apple के फाइंड माई नेटवर्क टैप की क्षमता के साथ iPhone यूजर्स की पहली पसंद बन गई है.

आगे बता दें कि अमेजन, वॉलमार्ट और बेस्ट बाय पर चार-पैक आप सस्ते में ले सकते हैं, जो अब तक का सबसे सस्ता स्तर है. यह ट्रैकर एप सटीक ट्रैकिंग क्षमताओं के अलावा, आसपास ना होने पर भी तत्काल उनका पता लगाने की परमिशन देता है. Apple का AirTag और भी शानदार फीचर्स के साथ कुछ अन्य सुविधाएं भी यूजर्स को देती हैं.

Apple का AirTags

  • Apple का AirTags डस्ट प्रूफ और वाटर प्रूफ है.
  • Apple का AirTags सिंगल CR2032 कॉइन सेल बैटरी पर चलते हैं.
  • Apple का AirTags अधिकतम पांच लोगों के साथ अकेले शेयर कर सकते हैं.
  • Apple के AirTags को आप कार की चाबियों, बैकपैक्स और अन्य जरूरी सामानों के साथ लगा सकते हैं.

Apple का AirTags यहां देखिए कीमत
Apple का AirTags अपनी UWB तकनीक के साथ आपकी खोई हुई वस्तुओं को ढूंढने में भी आपकी मदद कर सकता है.

AirTags क्या होता है

बता दें कि Apple द्वारा लॉन्च AirTag एक तरह का छोटा सा ट्रैकर टूल है. इस स्मार्ट ट्रैकर की मदद से आप अपने चोरी हुए महत्वपूर्ण चीजों को ट्रैक कर सर्च कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले एयरटैग को अपने iPhone, iPad को अपने Find My app से जोड़ना होगा.

यह भी पढ़ें: एक्स पर वायरल हो रहा यह 'उल्टा तीर', परेशान यूजर्स बोले- कोई बताएगा क्या है यह ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.