ETV Bharat / state

पीएम मोदी से मिलने जनप्रतिनिधि साइकिल से दिल्ली रवाना, हजारीबाग में भ्रष्टाचार की करेंगे शिकायत - Hazaribag To Delhi By Bicycle

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 30, 2024, 10:35 PM IST

Corruption in Hazaribag.हजारीबाग का एक जनप्रतिनिधि पीएम मोदी से मिलने की इच्छा लिए साइकिल से नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. पीएम से मिलकर जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार और घूसखोरी की शिकायत करने वाले हैं.

Hazaribag To Delhi By Bicycle
टाटी झरिया के जिला परिषद सदस्य राम प्रसाद. (फोटो-ईटीवी भारत)

हजारीबागः टाटी झरिया के जिला परिषद सदस्य राम प्रसाद कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए साइकिल से रविवार को हजारीबाग से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. रवाना होने से पूर्व उन्होंने कहा कि हजारीबाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. वो प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं. इस कारण साइकिल से नई दिल्ली जा रहे हैं.

साइकिल से दिल्ली रवाना होने से पूर्व जानकारी देते टाटी झरिया के जिला परिषद सदस्य राम प्रसाद. (वीडियो-ईटीवी भारत)

साइकिल से नई दिल्ली के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की इच्छा लिए झापो निवासी टाटी झरिया जिला परिषद सदस्य राम प्रसाद कंपनी साइकिल से रविवार को दिल्ली रवाना हो गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हजारीबाग से विदा कर दिया.

घूसखोरी और भ्रष्टाचार की पीएम से मिलकर करेंगे शिकायत

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ने कहा कि जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ वोट देकर उन्हें जीत दिलाई है. लेकिन वो जनता के लिए काम नहीं कर पा रहे हैं. घूसखोरी और भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतें आ रही हैं. स्थिति अब बद से बदत्तर हो गई है. ऐसे में प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट करने के लिए साइकिल से दिल्ली रवाना हुआ हूं.

पीएम करेंगे मुलाकात, जनप्रतिनिधि को है उम्मीद

उनका यह भी कहना है कि साइकिल से जाने का उद्देश्य यह है कि प्रधानमंत्री उनकी ओर आकृष्ट हों और उन्हें पीएम से मिलने का मौका मिले. जिला परिषद सदस्य ने विश्वास जताते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पता चलेगा कि कोई 1000 किलोमीटर से दूर से साइकिल चलाकर पहुंचा है तो वे अवश्य उनसे मुलाकात करेंगे.

हजारीबाग की स्थिति नहीं सुधरने पर सर्टिफिकेट सौंपने की कही बात

इस मौके पर रामप्रसाद ने कहा कि यदि हजारीबाग की स्थिति नहीं सुधरी तो वह अपना सर्टिफिकेट भी उन्हें सौंप देंगे. उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने चुना है, अगर उनकी उम्मीद पूरी नहीं होती है तो ऐसी जिम्मेवारी से मुक्त होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

करप्शन की जद में 'मोक्ष', एक लाख में एक शव का दहन! अब गैस से चलेगा विद्युत शवदाह गृह

हजारीबाग: विकास कार्य में हुआ भ्रष्टाचार! जर्जर सड़क को दरकिनार कर बनी हुई सड़क पर हुआ निर्माण

हजारीबागः ACB ने घूस लेते रंगे हाथों अंचल अमीन को किया गिरफ्तार, 6,000 रुपए की थी मांग

हजारीबागः टाटी झरिया के जिला परिषद सदस्य राम प्रसाद कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए साइकिल से रविवार को हजारीबाग से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. रवाना होने से पूर्व उन्होंने कहा कि हजारीबाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. वो प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं. इस कारण साइकिल से नई दिल्ली जा रहे हैं.

साइकिल से दिल्ली रवाना होने से पूर्व जानकारी देते टाटी झरिया के जिला परिषद सदस्य राम प्रसाद. (वीडियो-ईटीवी भारत)

साइकिल से नई दिल्ली के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की इच्छा लिए झापो निवासी टाटी झरिया जिला परिषद सदस्य राम प्रसाद कंपनी साइकिल से रविवार को दिल्ली रवाना हो गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हजारीबाग से विदा कर दिया.

घूसखोरी और भ्रष्टाचार की पीएम से मिलकर करेंगे शिकायत

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ने कहा कि जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ वोट देकर उन्हें जीत दिलाई है. लेकिन वो जनता के लिए काम नहीं कर पा रहे हैं. घूसखोरी और भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतें आ रही हैं. स्थिति अब बद से बदत्तर हो गई है. ऐसे में प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट करने के लिए साइकिल से दिल्ली रवाना हुआ हूं.

पीएम करेंगे मुलाकात, जनप्रतिनिधि को है उम्मीद

उनका यह भी कहना है कि साइकिल से जाने का उद्देश्य यह है कि प्रधानमंत्री उनकी ओर आकृष्ट हों और उन्हें पीएम से मिलने का मौका मिले. जिला परिषद सदस्य ने विश्वास जताते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पता चलेगा कि कोई 1000 किलोमीटर से दूर से साइकिल चलाकर पहुंचा है तो वे अवश्य उनसे मुलाकात करेंगे.

हजारीबाग की स्थिति नहीं सुधरने पर सर्टिफिकेट सौंपने की कही बात

इस मौके पर रामप्रसाद ने कहा कि यदि हजारीबाग की स्थिति नहीं सुधरी तो वह अपना सर्टिफिकेट भी उन्हें सौंप देंगे. उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने चुना है, अगर उनकी उम्मीद पूरी नहीं होती है तो ऐसी जिम्मेवारी से मुक्त होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

करप्शन की जद में 'मोक्ष', एक लाख में एक शव का दहन! अब गैस से चलेगा विद्युत शवदाह गृह

हजारीबाग: विकास कार्य में हुआ भ्रष्टाचार! जर्जर सड़क को दरकिनार कर बनी हुई सड़क पर हुआ निर्माण

हजारीबागः ACB ने घूस लेते रंगे हाथों अंचल अमीन को किया गिरफ्तार, 6,000 रुपए की थी मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.