नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) कार्यालय में शुक्रवार को जैनब निगार ने नौवीं एक दिवसीय महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. जैनब हंसराज कॉलेज में बीएससी ऑनर्स प्रथम वर्ष की छात्रा हैं. वह झारखंड के पाकुड़ जिले की रहने वाली हैं. जैनब ने बताया कि उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद हंसराज कॉलेज में विद्यार्थियों की कई समस्याओं को लेकर प्राचार्य प्रो. रमा को ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कुछ कक्षाओं में एसी न चलने, कॉलेज में सेनेटरी वेंडिंग मशीन न होने और बैडमिंटन कोर्ट के लिए और जगह उपलब्ध कराने के साथ, हॉस्टल में सीटों को बढ़ाने का का मुद्दा उठाया. साथ ही इसका समाधान करने की भी मांग की है. कार्यभार संभालने के बाद एक दिवसीय महिला छात्रसंघ अध्यक्ष बनाने के लिए डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा का आभार जताया.
यह भी पढ़ें-अनुभवी जेपी अग्रवाल के सामने भाजपा ने खेला नया दांव, जानिए चांदनी चौक सीट के बारे में
बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की ओर से 10 महिला अध्यक्ष चुनी गई छात्राएं अलग-अलग कॉलेज और अलग-अलग राज्यों से संबंध रखती हैं. डूसू का यह अभियान, नवरात्रि के पहले दिन से शुरू हुआ था. बीते शनिवार और रविवार को छुट्टी की वजह से दो दिन किसी छात्रा ने कार्यभार नहीं संभाला था. इसलिए यह अभियान दो दिन आगे बढ़ गया है. कल अंतिम दिन होगा. अंतिम दिन ईशा अवाना दसवीं एक दिवसीय महिला छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली विश्वविद्यालय में 25 अप्रैल से शुरू होंगे पीजी दाखिले के लिए पंजीकरण, जानें पीजी फॉर्म पर अपडेट