आगरा : ताजनगरी में सोमवार की देर शाम शराब के नशे में कुछ युवकों ने हुड़दंग मचाया. पड़ोसियों ने विरोध किया तो आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी. इस पर स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. वे आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके चार साथी भाग गए. पुलिस ने मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता स्थित हवेली थोक का है. हवेली थोक में देवी सिंह सिंह का एक हॉस्टल है. इसमें एक कंपनी के लड़के रहते हैं. पड़ोसी लकी का आरोप है कि हॉस्टल में रहने वाले युवक सोमवार की देर शाम शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे. उन्हें रोकने की कीशिश की गई तो हॉस्टल संचालक भी युवकों के सपोर्ट में आ गए.
इसके बाद दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हॉस्टल संचालक और उसके दोस्तों की फायरिंग में छर्रा लगने से एक युवक घायल हो गया. आरोपियों ने लोगों को धमकाया भी. ताबड़तोड़ फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि नशेबाजी में हुड़दंग करने वाले हॉस्टल संचालक देवी सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उसके फरार साथियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें : औरैया से किडनैप सर्राफा कारोबारी के बेटे का दिल्ली में मिला शव, मुठभेड़ में 8 किडनैपर्स घायल