ETV Bharat / state

मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने के आरोप में देवघर के दो युवक गिरफ्तार, रिश्तेदार के घर त्योहार मनाने आए थे दुमका - Palestinian flag during Muharram - PALESTINIAN FLAG DURING MUHARRAM

Palestinian flag waved during Muharram. दुमका में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने के मामले में देवघर के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवक मुहर्रम के दौरान अपने रिश्तेदार से मिलने दुमका आये थे.

Palestinian flag waved during Muharram
गिरफ्तार युवकों के साथ पुलिस कर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 19, 2024, 8:33 AM IST

दुमका: जिले में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, दुमका शहर के दुधानी चौक पर मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

यह मामला ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी रामकुमार मंडल ने दर्ज कराया था, जो ग्रामीण कार्य विभाग में सहायक अभियंता हैं. वीडियो की जांच के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये दोनों युवक देवघर के रहने वाले हैं और मुहर्रम के दौरान अपने रिश्तेदार से मिलने दुमका आए थे.

क्या है पूरा मामला?

दुमका में मुहर्रम जुलूस के दौरान दुधानी टावर के पास फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले देवघर के दो युवकों को नगर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार मोहम्मद सैफ देवघर सब्जी मंडी का रहने वाला है और मोहम्मद दानिश देवघर के कॉलेज रोड का रहने वाला है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर बाकी युवकों की पहचान करने में जुटी है.

दरअसल, बुधवार की सुबह ताजिया जुलूस के दौरान दुधानी टावर चौक पर दो युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया था. इसके बाद उनकी करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी. रात में जुलूस में शामिल कुछ युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि झंडा लहराने वाले दोनों युवक देवघर के हैं. पुलिस को पता चला कि दोनों युवक दुधानी स्थित अपने मामा के घर पर हैं. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया. हालांकि काफी पूछताछ के बाद भी दोनों ने यह नहीं कबूला कि उन्हें झंडा किसने दिया था.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी?

इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि दोनों आरोपी देवघर के रहने वाले हैं और अपने किसी रिश्तेदार के घर मुहर्रम मनाने आए थे. मो. सैफ के मामा का घर यहीं है जबकि दानिश उनके साथ देवघर से आया था. वीडियो के जरिए यह जानने की कोशिश की जा रही है कि झंडा लहराने में और कौन-कौन शामिल था.

भाजपा ने भी की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

बुधवार को दुमका में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही दुमका के कई लोगों ने भी इस पर कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें:

भारत में फिलिस्तीन का लहराया गया झंडा, विदेशी झंडा फहराने के बारे में क्या कहता है कानून - HOIST THE FLAG OF ANOTHER COUNTRY

10 साल बाद फिर मनाया गया चंदन फेस्टिवल, 800 साल से मुहर्रम के साथ मनाया जाता है यह उत्सव - Sandalwood Festival On Moharram

गिरिडीह शहर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, प्रशासन की मुस्तैदी से असामाजिक तत्वों की योजना विफल - Muharram 2024

दुमका: जिले में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, दुमका शहर के दुधानी चौक पर मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

यह मामला ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी रामकुमार मंडल ने दर्ज कराया था, जो ग्रामीण कार्य विभाग में सहायक अभियंता हैं. वीडियो की जांच के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये दोनों युवक देवघर के रहने वाले हैं और मुहर्रम के दौरान अपने रिश्तेदार से मिलने दुमका आए थे.

क्या है पूरा मामला?

दुमका में मुहर्रम जुलूस के दौरान दुधानी टावर के पास फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले देवघर के दो युवकों को नगर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार मोहम्मद सैफ देवघर सब्जी मंडी का रहने वाला है और मोहम्मद दानिश देवघर के कॉलेज रोड का रहने वाला है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर बाकी युवकों की पहचान करने में जुटी है.

दरअसल, बुधवार की सुबह ताजिया जुलूस के दौरान दुधानी टावर चौक पर दो युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया था. इसके बाद उनकी करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी. रात में जुलूस में शामिल कुछ युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि झंडा लहराने वाले दोनों युवक देवघर के हैं. पुलिस को पता चला कि दोनों युवक दुधानी स्थित अपने मामा के घर पर हैं. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया. हालांकि काफी पूछताछ के बाद भी दोनों ने यह नहीं कबूला कि उन्हें झंडा किसने दिया था.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी?

इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि दोनों आरोपी देवघर के रहने वाले हैं और अपने किसी रिश्तेदार के घर मुहर्रम मनाने आए थे. मो. सैफ के मामा का घर यहीं है जबकि दानिश उनके साथ देवघर से आया था. वीडियो के जरिए यह जानने की कोशिश की जा रही है कि झंडा लहराने में और कौन-कौन शामिल था.

भाजपा ने भी की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

बुधवार को दुमका में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही दुमका के कई लोगों ने भी इस पर कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें:

भारत में फिलिस्तीन का लहराया गया झंडा, विदेशी झंडा फहराने के बारे में क्या कहता है कानून - HOIST THE FLAG OF ANOTHER COUNTRY

10 साल बाद फिर मनाया गया चंदन फेस्टिवल, 800 साल से मुहर्रम के साथ मनाया जाता है यह उत्सव - Sandalwood Festival On Moharram

गिरिडीह शहर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, प्रशासन की मुस्तैदी से असामाजिक तत्वों की योजना विफल - Muharram 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.