ETV Bharat / state

बाइक का चालान काटने पर युवकों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ की हाथापाई, मामला दर्ज - Clash Over Challan in Khairthal

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Jul 14, 2024, 7:39 AM IST

Youths Clash with Traffic Police, खैरथल में ट्रैफिक पुलिस से तीन युवक चालान काटने की बात को लेकर उलझ गए. इतने में एक युवक ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर दी. घटना का एक वीडियो सामने आया है.

ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ की हाथापाई
ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ की हाथापाई (ETV Bharat Khairthal)
युवकों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ की हाथापाई (ETV Bharat Khairthal)

खैरथल. भिवाड़ी में चालान काटने को लेकर बाइक सवार तीन युवाओं और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ एक युवक ने हाथापाई कर दी. मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. पूरा मामला भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे ब्रिज के नीचे का है. इस मामले को लेकर यूआईटी थाने में तीन युवकों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.

जांच के रोका तो भिड़े : भिवाड़ी ट्रैफिक इंचार्ज व भिवाड़ी थानाधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैफिक हेड कांस्टेबल शेर सिंह और कांस्टेबल धन सिंह ड्यूटी पर थे. साथ ही वहां आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी कहरानी की तरफ से एक बाइक पर बैठकर तीन युवक आए तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें जांच करने के लिए रोका. इस दौरान बाइक के कागज नहीं मिलने पर ट्रैफिक हेड कांस्टेबल शेर सिंह ने बाइक को जब्त कर लिया. इस पर युवक ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से उलझ गए. तीन युवकों में से एक युवक ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया.

इसे भी पढ़ें. बाड़मेर में मतदान के दौरान बूथ के पास दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई हाथापाई - Clash outside Polling Booth

पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कराने की धमकी : यूआईटी थानाधिकारी सत्यनारायण का दावा है कि युवक ने अपने आप को आरएसएस का कार्यकर्ता बताते हुए पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कराने की धमकी भी दी है. इस मामले को लेकर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

युवकों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ की हाथापाई (ETV Bharat Khairthal)

खैरथल. भिवाड़ी में चालान काटने को लेकर बाइक सवार तीन युवाओं और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ एक युवक ने हाथापाई कर दी. मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. पूरा मामला भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे ब्रिज के नीचे का है. इस मामले को लेकर यूआईटी थाने में तीन युवकों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.

जांच के रोका तो भिड़े : भिवाड़ी ट्रैफिक इंचार्ज व भिवाड़ी थानाधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैफिक हेड कांस्टेबल शेर सिंह और कांस्टेबल धन सिंह ड्यूटी पर थे. साथ ही वहां आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी कहरानी की तरफ से एक बाइक पर बैठकर तीन युवक आए तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें जांच करने के लिए रोका. इस दौरान बाइक के कागज नहीं मिलने पर ट्रैफिक हेड कांस्टेबल शेर सिंह ने बाइक को जब्त कर लिया. इस पर युवक ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से उलझ गए. तीन युवकों में से एक युवक ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया.

इसे भी पढ़ें. बाड़मेर में मतदान के दौरान बूथ के पास दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई हाथापाई - Clash outside Polling Booth

पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कराने की धमकी : यूआईटी थानाधिकारी सत्यनारायण का दावा है कि युवक ने अपने आप को आरएसएस का कार्यकर्ता बताते हुए पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कराने की धमकी भी दी है. इस मामले को लेकर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jul 14, 2024, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.