ETV Bharat / state

युवाओं ने किया केदारनाथ हाईवे को घंटों जाम, टेंट पॉलिसी का जताया विरोध, जानें पूरा प्रकरण - कुंड के पास हाईवे जाम

Jam on Kedarnath Highway रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर कुंड में युवाओं ने सड़क जाम कर दी. युवाओं ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन टेंट पॉलिसी लाकर केदारनगरी के युवाओं को बेरोजगार करना चाहती है.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 4, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 5:30 PM IST

युवाओं ने किया केदारनाथ हाईवे को घंटों जाम.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के दौरान केदारनगरी समेत केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर केदारघाटी के युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर केदारघाटी के युवाओं ने आज घंटों तक केदारनाथ हाईवे पर कुंड में चक्काजाम किया. चक्काजाम के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही चोपता (मिनी स्विट्जरलैंड) जाने वाले पर्यटकों को भारी परेशान उठानी पड़ी. हाईवे पर घंटों तक लंबा जाम लगा रहा.

दरअसल, कुछ दिनों पूर्व प्रशासन की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गई है. विज्ञप्ति के अनुसार केदारनाथ धाम में टेंट की बोली लगनी है. इस बोली में उत्तराखंड का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. विज्ञप्ति जारी होने के बाद केदारघाटी के युवाओं ने इस योजना का विरोध करना शुरू कर दिया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान आज युवाओं ने केदारनाथ हाईवे को कुंड में घंटों तक चक्काजाम किया. इस दौरान हाईवे पर घंटों तक यात्री फंसे रहे. चक्काजाम के कारण कई किमी तक वाहनों का कतार लगी रही.

वहीं, युवाओं का कहना है कि केदारघाटी के लोगों ने 16-17 जून 2013 की भीषण आपदा झेली है. आपदा के बाद से यहां के लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है. आज भी हजारों लोग बेरोजगार हैं और जो रोजगार के अवसर यहां के बेरोजगारों को मिलने थे. उत्तराखंड सरकार और प्रशासन की मिलीभगत के कारण वह अवसर बाहरी लोगों को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी रोजगार के अवसर केदारघाटी के बेरोजगार युवाओं के बजाय बाहरी लोगों को दिए जाते हैं तो इसका विरोध किया जाएगा. युवाओं ने चेतावनी दी है कि अभी तो आंदोलन की शुरुआत है. यात्रा सीजन में आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः 7वें दिन भी जारी रहा अंकिता के परिजनों का धरना, UKD ने दिया समर्थन, सरकार पर लगाया आरोप

युवाओं ने किया केदारनाथ हाईवे को घंटों जाम.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के दौरान केदारनगरी समेत केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर केदारघाटी के युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर केदारघाटी के युवाओं ने आज घंटों तक केदारनाथ हाईवे पर कुंड में चक्काजाम किया. चक्काजाम के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही चोपता (मिनी स्विट्जरलैंड) जाने वाले पर्यटकों को भारी परेशान उठानी पड़ी. हाईवे पर घंटों तक लंबा जाम लगा रहा.

दरअसल, कुछ दिनों पूर्व प्रशासन की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गई है. विज्ञप्ति के अनुसार केदारनाथ धाम में टेंट की बोली लगनी है. इस बोली में उत्तराखंड का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. विज्ञप्ति जारी होने के बाद केदारघाटी के युवाओं ने इस योजना का विरोध करना शुरू कर दिया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान आज युवाओं ने केदारनाथ हाईवे को कुंड में घंटों तक चक्काजाम किया. इस दौरान हाईवे पर घंटों तक यात्री फंसे रहे. चक्काजाम के कारण कई किमी तक वाहनों का कतार लगी रही.

वहीं, युवाओं का कहना है कि केदारघाटी के लोगों ने 16-17 जून 2013 की भीषण आपदा झेली है. आपदा के बाद से यहां के लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है. आज भी हजारों लोग बेरोजगार हैं और जो रोजगार के अवसर यहां के बेरोजगारों को मिलने थे. उत्तराखंड सरकार और प्रशासन की मिलीभगत के कारण वह अवसर बाहरी लोगों को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी रोजगार के अवसर केदारघाटी के बेरोजगार युवाओं के बजाय बाहरी लोगों को दिए जाते हैं तो इसका विरोध किया जाएगा. युवाओं ने चेतावनी दी है कि अभी तो आंदोलन की शुरुआत है. यात्रा सीजन में आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः 7वें दिन भी जारी रहा अंकिता के परिजनों का धरना, UKD ने दिया समर्थन, सरकार पर लगाया आरोप

Last Updated : Mar 4, 2024, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.