ETV Bharat / state

झरने पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत, तीन घंटे बाद मिला शव - Youth Died Due To Drowning

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 9:31 PM IST

भरतपुर के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के दर्र बहराना झरने पर दोस्तों के साथ पिकनिक पर गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. गोताखोर और एसडीआरएफ टीम ने 3 घंटे की मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला.

Youth Died Due To Drowning
युवक की डूबने से मौत (ETV Bharat Bharatpur)
दर्र बहराना झरने में डूबने से युवक की मौत (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: जिले के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के दर्र बरहाना झरना पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. झरने में नहाने के दौरान युवक का पैर फिसल गया और गहरे पानी में समा गया. सूचना पर पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और 3 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक के शव को बाहर निकाला जा सका. देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

गढ़ी बाजना थाने के हेड कांस्टेबल भरत सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि दर्र बरहाना झरना में नहाने के दौरान एक व्यक्ति डूब गया है. सूचना पर मौके पर पहुंचे जहां पर ग्रामीणों की भीड़ मौजूद थी. मौके पर गोताखोर और एसडीआरएफ टीम की ओर से करीब 3 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसके बाद गहरे पानी से युवक के शव को बाहर निकाला जा सका. अधिकारियों की मौजूदगी में युवक के शव को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पढ़ें: फ्रूट विक्रेता की गहरे पानी मे डूबने से हुई मौत

बताया जा रहा है कि उच्चैन क्षेत्र के गांव मुंढ़ेरा निवासी तेजसिंह धाकड़ (32) अपने दो अन्य दोस्तों के साथ दर्र बरहाना झरना पर पिकनिक मनाने गया था. नहाने के दौरान तेज सिंह का पैर फिसल गया और झरने के तेज बहाव के साथ गहरे पानी में चला गया. दोस्तों और वहां मौजूद लोगों ने ग्रामीणों, परिजनों और पुलिस को सूचित किया.

पढ़ें: दर्दनाक हादसा : भैंसों को पानी से निकालते समय तालाब में डूबे 4 लोग, सभी की मौत - 4 died due to drowning

एक माह में 12 मौत: गौरतलब है कि बीते एक माह में बयाना क्षेत्र में पानी में डूबने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. क्षेत्र के नगला होंता में तो पानी में डूबने से एक ही गांव के 7 युवकों की मौत हो गई थी. प्रशासन के बार-बार चेतावनी के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिसकी वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं.

दर्र बहराना झरने में डूबने से युवक की मौत (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: जिले के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के दर्र बरहाना झरना पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. झरने में नहाने के दौरान युवक का पैर फिसल गया और गहरे पानी में समा गया. सूचना पर पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और 3 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक के शव को बाहर निकाला जा सका. देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

गढ़ी बाजना थाने के हेड कांस्टेबल भरत सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि दर्र बरहाना झरना में नहाने के दौरान एक व्यक्ति डूब गया है. सूचना पर मौके पर पहुंचे जहां पर ग्रामीणों की भीड़ मौजूद थी. मौके पर गोताखोर और एसडीआरएफ टीम की ओर से करीब 3 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसके बाद गहरे पानी से युवक के शव को बाहर निकाला जा सका. अधिकारियों की मौजूदगी में युवक के शव को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पढ़ें: फ्रूट विक्रेता की गहरे पानी मे डूबने से हुई मौत

बताया जा रहा है कि उच्चैन क्षेत्र के गांव मुंढ़ेरा निवासी तेजसिंह धाकड़ (32) अपने दो अन्य दोस्तों के साथ दर्र बरहाना झरना पर पिकनिक मनाने गया था. नहाने के दौरान तेज सिंह का पैर फिसल गया और झरने के तेज बहाव के साथ गहरे पानी में चला गया. दोस्तों और वहां मौजूद लोगों ने ग्रामीणों, परिजनों और पुलिस को सूचित किया.

पढ़ें: दर्दनाक हादसा : भैंसों को पानी से निकालते समय तालाब में डूबे 4 लोग, सभी की मौत - 4 died due to drowning

एक माह में 12 मौत: गौरतलब है कि बीते एक माह में बयाना क्षेत्र में पानी में डूबने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. क्षेत्र के नगला होंता में तो पानी में डूबने से एक ही गांव के 7 युवकों की मौत हो गई थी. प्रशासन के बार-बार चेतावनी के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिसकी वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.