बुलंदशहर : जिले के सिकंदराबाद कोतवाली इलाके में दारू पार्टी के दौरान दोस्तों के बीच विवाद हो गया. बताते हैं कि पेशाब के छींटे एक दोस्त के पैर पर पड़ गए. इससे नाराज होकर उसने युवक का कत्ल कर दिया. सराय घासी इलाके में शुक्रवार सुबह राहुल यादव का शव बरामद हुआ.
मृतक राहुल के पिता ने बताया कि राहुल के दोस्तों ने गुरुवार रात को शराब पार्टी की थी. शराब पीने के दौरान राहुल पेशाब करने गया, जहां पेशाब के कुछ छींटे उसके दोस्ते अंकुर के पैर पर पड़ गए. इससे नाराज अंकुर ने साथियों संग पहले राहुल के साथ मारपीट की. फिर नुकीले हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मुख्य हत्यारोपी अंकुर की तलाश जारी है. पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
फतेहपुर में दोस्त ही निकला कातिल
फतेहपुर में दोस्त ने ही जिगरी यार की हत्या कर दी. इसके बाद उसका शव थाना थरियांव अंतर्गत फतेहपुर व थरियांव के मध्य देवली गांव के पास हाईवे पर फेंक दिया. बताते हैं कि रोहित सिंह चौहान (35) निवासी पीरनपुर थाना कोतवाली अपने दोस्त विजय शुक्ला निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली के साथ अपनी ससुराल खागा कोतवाली क्षेत्र स्थित रानीपुर गांव जा रहा था. रास्ते में दोनों ने कई बार शराब पी और फिर सुसराल की तरफ चल दिए. वहीं एक जगह रुकने पर शराब के नशे में एक-दूसरे से बहस व गालीगलौज करने लगे. उसी में आवेश में आकर विजय ने रोहित के सिर पर भारी पत्थर से प्रहार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद विजय ने रोहित के शव को हाईवे किनारे फेंक दिया. थाना थरियांव प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह ने सुचना मिलने पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त कराई.
बताया कि जांच पड़ताल में प्रथम दृष्टया पता चला है कि शराब पीने में विवाद हुआ और घटना हुई है. आरोपी विजय शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं, पुलिस उसे जल्द दबोच लेगी. वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि सिर पर भारी पत्थर मारने से मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.
यह भी पढ़ें :बुलंदशहर में पुलिस की गौ तस्करों के साथ मुठभेड़, 3 बदमाश गिरफ्तार
यह भी पढ़ें :आगरा और फतेहपुर में Sbi की ब्रांच में मिले नकली नोट, Rbi ने दर्ज करायी Fir