ETV Bharat / state

हल्द्वानी में लाठी डंडों से युवक के साथ मारपीट, घटना CCTV में कैद, न्याय के लिए भटक रहा पिता - haldwani assault case - HALDWANI ASSAULT CASE

Assault Case in Haldwani, TP Nagar Assault Case टीपी नगर में मारपीट का मामला सामने आया है. यहां एक युवक की दबंगों ने लाठी डंडों से जमकर पिटाई की. पिटाई का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

ETV Bharat
हल्द्वानी में लाठी डंडों से युवक के साथ मारपीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2024, 6:31 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 7:19 PM IST

हल्द्वानी में लाठी डंडों से युवक के साथ मारपीट (ETV Bharat)

हल्द्वानी: दबंगों की दबंगई हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में देखने को मिली है. यहां मामूली विवाद पर एक युवक को लाठी डंडों से इतना पीटा गया की वह अधमरा हो गया. पूरे घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. घटना की वीडियो सामने आने के बाद भी पिता इंसाफ के लिए पुलिस और अधिकारियों का चक्कर लग रहा है.

घटना 6 अगस्त की बताई जा रही है. इसके बाद भी अभी तक इस मामले में पुलिस मामला तक दर्ज नहीं कर पाई है. पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले लोग ऊंची पहुंच रखते हैं. पुलिस उनके दबाव में काम कर रही है. जिसके चलते अभी तक मुकदमा नहीं लिखा गया है. रामपुर रोड निवासी शोभाराम असवानी ने पुलिस को ताहिर देते हुए कहा 6 अगस्त को उसका दत्तक पुत्र सागर रावत गाड़ी से रुद्रपुर से आ रहा था. इस दौरान गन्ना सेंटर के पास उसका विवाद हो गया. इस दौरान बाइक सवार ने गाड़ी रोक कर उसके पुत्र सागर रावत के साथ जमकर मारपीट की. उन्होंने लाठी डंडों से सागर को इतना पीटा की वह अधमरा हो गया. यही नहीं उसके पुत्र को जब होश आया तो उन्होंने उसको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.

घटना की तहरीर उसी दिन हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस तहरीर लेकर अभी तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. पिछले 18 दिनों से न्याय के लिए थाना-चौकी और पुलिस के अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया. उन्होंने कहा दबंग अब उल्टा उनको समझौता के लिए धमका रहे हैं. पीड़ित का कहना है कि इसका एक पुत्र था जो पहले सड़क हादसे में उसकी मौत हो चुकी है. सागर रावत उनके दत्तक पुत्र हैं. सागर रावत उनके कारोबार को संभालता है. पीड़ित पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने कहा मामला उनके संज्ञान में है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं- जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत, कोतवाली के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन - two side fight in Laksar

हल्द्वानी में लाठी डंडों से युवक के साथ मारपीट (ETV Bharat)

हल्द्वानी: दबंगों की दबंगई हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में देखने को मिली है. यहां मामूली विवाद पर एक युवक को लाठी डंडों से इतना पीटा गया की वह अधमरा हो गया. पूरे घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. घटना की वीडियो सामने आने के बाद भी पिता इंसाफ के लिए पुलिस और अधिकारियों का चक्कर लग रहा है.

घटना 6 अगस्त की बताई जा रही है. इसके बाद भी अभी तक इस मामले में पुलिस मामला तक दर्ज नहीं कर पाई है. पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले लोग ऊंची पहुंच रखते हैं. पुलिस उनके दबाव में काम कर रही है. जिसके चलते अभी तक मुकदमा नहीं लिखा गया है. रामपुर रोड निवासी शोभाराम असवानी ने पुलिस को ताहिर देते हुए कहा 6 अगस्त को उसका दत्तक पुत्र सागर रावत गाड़ी से रुद्रपुर से आ रहा था. इस दौरान गन्ना सेंटर के पास उसका विवाद हो गया. इस दौरान बाइक सवार ने गाड़ी रोक कर उसके पुत्र सागर रावत के साथ जमकर मारपीट की. उन्होंने लाठी डंडों से सागर को इतना पीटा की वह अधमरा हो गया. यही नहीं उसके पुत्र को जब होश आया तो उन्होंने उसको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.

घटना की तहरीर उसी दिन हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस तहरीर लेकर अभी तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. पिछले 18 दिनों से न्याय के लिए थाना-चौकी और पुलिस के अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया. उन्होंने कहा दबंग अब उल्टा उनको समझौता के लिए धमका रहे हैं. पीड़ित का कहना है कि इसका एक पुत्र था जो पहले सड़क हादसे में उसकी मौत हो चुकी है. सागर रावत उनके दत्तक पुत्र हैं. सागर रावत उनके कारोबार को संभालता है. पीड़ित पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने कहा मामला उनके संज्ञान में है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं- जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत, कोतवाली के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन - two side fight in Laksar

Last Updated : Aug 24, 2024, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.