ETV Bharat / state

नाई के दुकान में बाल कटवाने को लेकर हुआ विवाद, उस्तरे से हमला कर युवक को किया लहूलुहान - youth Deadly attack in Laksar - YOUTH DEADLY ATTACK IN LAKSAR

Youth Deadly Attack In Laksar लक्सर में नाई की दुकान में बाल कटवाने को लेकर युवकों में विवाद हो गया. इस दौरान एक युवक पर उस्तरे से हमला कर लहूलुहान कर दिया. आनन-फानन में युवक को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया.

Youth Deadly Attack In Laksar
युवक पर किया जानलेवा हमला (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2024, 1:21 PM IST

लक्सर: बाल कटवाने को लेकर हुए विवाद के चलते नाई की दुकान में बाल कटवा रहे युवक के पेट में कुछ युवकों ने उस्तरे से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

खानपुर थाना क्षेत्र के याहियापुर गांव निवासी गोविंद लक्सर की एक निजी फैक्ट्री में कार्य करता है. वह ड्यूटी से घर लौट रहा था और रास्ते में प्रहलादपुर गांव स्थित नाई की दुकान में बाल कटवाने लगा. इसी दौरान प्रहलादपुर निवासी दीपक, अंकित, शुभम व पंकज, दुकान पर आए. आरोप है कि उन्होंने पहले अपने बाल कटवाने की बात कहते हुए गोविंद को कुर्सी से जबरन खड़ा करने लगे.

गोविंद ने उनसे पहले आने की बात कहते हुए पहले बाल कटवाने की बात कही. आरोप है कि इस बात से गुस्साए युवकों ने नाई की दुकान से उस्तरा उठाकर गोविंद के पेट में हमला कर दिया. जिससे गोविंद लहूलुहान होकर नीचे गिर गया. इसके बाद आरोपियों ने ईंट से उसके सिर पर वार किए. नाई ने शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए. सूचना मिलने पर उसके परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची. जिस पर आरोपी मौके से भाग निकले.

परिजन घायल को लक्सर सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. गोविंद के चचेरे भाई गौतम की तहरीर पर खानपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि मामले आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है. जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें-तहसीलदार आवास में घुसकर होमगार्ड जवान के साथ मारपीट, पड़ताल में जुटी पुलिस

लक्सर: बाल कटवाने को लेकर हुए विवाद के चलते नाई की दुकान में बाल कटवा रहे युवक के पेट में कुछ युवकों ने उस्तरे से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

खानपुर थाना क्षेत्र के याहियापुर गांव निवासी गोविंद लक्सर की एक निजी फैक्ट्री में कार्य करता है. वह ड्यूटी से घर लौट रहा था और रास्ते में प्रहलादपुर गांव स्थित नाई की दुकान में बाल कटवाने लगा. इसी दौरान प्रहलादपुर निवासी दीपक, अंकित, शुभम व पंकज, दुकान पर आए. आरोप है कि उन्होंने पहले अपने बाल कटवाने की बात कहते हुए गोविंद को कुर्सी से जबरन खड़ा करने लगे.

गोविंद ने उनसे पहले आने की बात कहते हुए पहले बाल कटवाने की बात कही. आरोप है कि इस बात से गुस्साए युवकों ने नाई की दुकान से उस्तरा उठाकर गोविंद के पेट में हमला कर दिया. जिससे गोविंद लहूलुहान होकर नीचे गिर गया. इसके बाद आरोपियों ने ईंट से उसके सिर पर वार किए. नाई ने शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए. सूचना मिलने पर उसके परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची. जिस पर आरोपी मौके से भाग निकले.

परिजन घायल को लक्सर सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. गोविंद के चचेरे भाई गौतम की तहरीर पर खानपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि मामले आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है. जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें-तहसीलदार आवास में घुसकर होमगार्ड जवान के साथ मारपीट, पड़ताल में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.