ETV Bharat / state

गाजियाबाद में हाईवे पर युवकों ने हूटर बजाकर दौड़ाई 'मजिस्ट्रेट' की गाड़ी, पुलिस ने दबोचा - youth Stunt in Ghaziabad

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2024, 6:19 PM IST

गाजियाबाद में सरकारी गाड़ी से स्टंटबाजी करने का वीडियो सामने आया है. गाड़ी का हूटर बजाकर एक लड़का गाड़ी की खिड़की पर लटका हुआ है, जिसका वीडियो बनाया गया है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है.

ncr news
गाजियाबाद में स्टंटबाजी (Animated)
गाजियाबाद में संटंटबाजी (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सरकारी गाड़ी से स्टंटबाजी का एक मामला सामने आया है. युवकों ने नायब तहसीलदार की गाड़ी हाईवे पर दौड़ाया. इतना ही नहीं गाड़ी की छत पर लगी फ्लैश लाइट जलाई और हूटर बजाते हुए सड़क पर तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाते रहे. हूटर बजाती सरकारी गाड़ी को पीछे से आता देख हाईवे पर मौजूद लोगों ने अपने वाहनों को साइड कर लिया. इतना ही नहीं गाड़ी की खिड़की से निकलकर स्टंट भी किया. सोशल मीडिया पर सरकारी गाड़ी से स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.

"सोशल मीडिया पर बोलोरो गाड़ी का वीडियो वायरल हुआ है. गाड़ी पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है. गाड़ी के ऊपर फ्लैश लाइट जल रही है और हूटर सायरन बज रहा है. गाड़ी को युवक बहुत तेजी से चल रहा है. जल्दी गाड़ी की खिड़की से युवक निकालकर स्टंट करता दिखाई दे रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का चालान किया है. छानबीन करने पर पता चला कि गाड़ी गाजियाबाद सदर के तहसीलदार इस्तेमाल कर रहे हैं. गाड़ी के ड्राइवर संजय से बात हुई तो उसने बताया कि वह गाड़ी घर ले गया था जहां से उसका लड़का आशु और उसका दोस्त प्रियांशु गाड़ी को लेकर चले गए थे. दोनों युवकों को विजय नगर पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया. आगे की जांच पड़ताल जारी है." -राजेश कुमार, डीसीपी, सिटी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सफेद रंग की बोलेरो में दो युवक सवार दिखाई दे रहे हैं. बोलेरो के आगे और पीछे मजिस्ट्रेट लिखा है. युवक गाड़ी की फ्लैश लाइट और हूटर बजाते हुए हाईवे पर गाड़ी को दौड़ा रहे हैं. वीडियो में अचानक आगे बैठा एक युवक गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलता है. खिड़की पर बैठकर खतरनाक तरीके से स्टंट करता है और हाथ हिलाता हुआ दिखाई दे रहा है.

वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस गाड़ी के आगे चल रही गाड़ी में मौजूद लोगों ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी का चालान किया है. साथ ही वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों युवकों को हिरासत में लिया है. हालांकि, यह वीडियो कब का है, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: UP के इस शहर में सॉफ्टवेयर से होगी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, जानिए इसके लिए क्या है प्रक्रिया

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के अस्पतालों में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे सेवानिवृत्त जवान, 47 की हुई तैनाती

गाजियाबाद में संटंटबाजी (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सरकारी गाड़ी से स्टंटबाजी का एक मामला सामने आया है. युवकों ने नायब तहसीलदार की गाड़ी हाईवे पर दौड़ाया. इतना ही नहीं गाड़ी की छत पर लगी फ्लैश लाइट जलाई और हूटर बजाते हुए सड़क पर तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाते रहे. हूटर बजाती सरकारी गाड़ी को पीछे से आता देख हाईवे पर मौजूद लोगों ने अपने वाहनों को साइड कर लिया. इतना ही नहीं गाड़ी की खिड़की से निकलकर स्टंट भी किया. सोशल मीडिया पर सरकारी गाड़ी से स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.

"सोशल मीडिया पर बोलोरो गाड़ी का वीडियो वायरल हुआ है. गाड़ी पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है. गाड़ी के ऊपर फ्लैश लाइट जल रही है और हूटर सायरन बज रहा है. गाड़ी को युवक बहुत तेजी से चल रहा है. जल्दी गाड़ी की खिड़की से युवक निकालकर स्टंट करता दिखाई दे रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का चालान किया है. छानबीन करने पर पता चला कि गाड़ी गाजियाबाद सदर के तहसीलदार इस्तेमाल कर रहे हैं. गाड़ी के ड्राइवर संजय से बात हुई तो उसने बताया कि वह गाड़ी घर ले गया था जहां से उसका लड़का आशु और उसका दोस्त प्रियांशु गाड़ी को लेकर चले गए थे. दोनों युवकों को विजय नगर पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया. आगे की जांच पड़ताल जारी है." -राजेश कुमार, डीसीपी, सिटी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सफेद रंग की बोलेरो में दो युवक सवार दिखाई दे रहे हैं. बोलेरो के आगे और पीछे मजिस्ट्रेट लिखा है. युवक गाड़ी की फ्लैश लाइट और हूटर बजाते हुए हाईवे पर गाड़ी को दौड़ा रहे हैं. वीडियो में अचानक आगे बैठा एक युवक गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलता है. खिड़की पर बैठकर खतरनाक तरीके से स्टंट करता है और हाथ हिलाता हुआ दिखाई दे रहा है.

वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस गाड़ी के आगे चल रही गाड़ी में मौजूद लोगों ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी का चालान किया है. साथ ही वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों युवकों को हिरासत में लिया है. हालांकि, यह वीडियो कब का है, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: UP के इस शहर में सॉफ्टवेयर से होगी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, जानिए इसके लिए क्या है प्रक्रिया

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के अस्पतालों में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे सेवानिवृत्त जवान, 47 की हुई तैनाती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.