ETV Bharat / state

मुंगेर में युवक की गोली मारकर हत्या, 4 व्हीलर से आए थे अपराधी, फायरिंग कर हुए फरार - Murder In Munger - MURDER IN MUNGER

Youth Shot Dead In Munger : मुंगेर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हालांकि अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस एफएसएल की मदद से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर में हत्या
मुंगेर में हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2024, 4:10 PM IST

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में एक बार फिर से मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगेर-भागलपुर एनएच-80 पर बोचाही गांव के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे तो देखा कि पुल के समीप सड़क पर लगभग 35 वर्षीय एक युवक का शव पड़ा हुआ है.

मुंगेर में युवक की गोली मारकर हत्या : स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर नया रामनगर थाना को इसकी सूचना दी. थोड़ी देर बाद नया रामनगर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा और मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस इस हत्या की जांच में जुट गई है.

''एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. आसपास के लोगों से शव की पहचान कराई जा रही है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है, साक्ष्यों को एकत्रित किया जाएगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.''- सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर

किसने और क्यों मारा कारण स्पष्ट नहीं : घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. वहीं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. मृत युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. मृतक कहां का रहने वाला है और किस कारण से उसकी हत्या किन लोगों ने की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

अंधेरे का लाभ उठाकर भागे अपराधी : जिस पुल के समीप युवक की हत्या की गई है वह सुनसान जगह है और वहां हमेशा अंधेरा रहता है. अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी भागने में सफल हो गए. युवक का शव देखने से यह प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कहीं दूसरे जगह पर की गई है और शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है.

कहीं गुमराह करने की कोशिश तो नहीं ? : रही बात गोलीबारी की तो यह संभावना जताई जा रही है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्यारे चार पहिया वाहन से शव को सुनसान जगह पुल के समीप सड़क पर फेंक दिया है. एक गोली फायरिंग कर दी. हत्यारों ने एक फायरिंग कर यह जताने का प्रयास किया कि इसी स्थान पर युवक की हत्या की गई है.

''अगर युवक की पुल के समीप हत्या की जाती तो घटनास्थल पर भारी मात्रा में खून मृतक के शरीर से निकलता, लेकिन उसके शरीर से बहुत कम मात्रा में खून निकल रहा था. अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक को कितनी गोलियां मारी गई हैं.''- स्थानीय

किधर भागे अपराधी पता नहीं : स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या किसी दूसरे स्थान पर कर शव को सुनसान जगह पुल के समीप लाकर फेंक दिया गया है. अपराधी किस तरफ भागे यानी मुंगेर की ओर या बरियारपुर की ओर यह अभी पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें :-

मुंगेर में BJP नेता की हत्या, बदमाशों ने कनपटी में उतार दी गोली - Murder In Munger

मुंगेर में दो प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

मुंगेर में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में एक बार फिर से मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगेर-भागलपुर एनएच-80 पर बोचाही गांव के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे तो देखा कि पुल के समीप सड़क पर लगभग 35 वर्षीय एक युवक का शव पड़ा हुआ है.

मुंगेर में युवक की गोली मारकर हत्या : स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर नया रामनगर थाना को इसकी सूचना दी. थोड़ी देर बाद नया रामनगर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा और मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस इस हत्या की जांच में जुट गई है.

''एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. आसपास के लोगों से शव की पहचान कराई जा रही है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है, साक्ष्यों को एकत्रित किया जाएगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.''- सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर

किसने और क्यों मारा कारण स्पष्ट नहीं : घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. वहीं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. मृत युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. मृतक कहां का रहने वाला है और किस कारण से उसकी हत्या किन लोगों ने की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

अंधेरे का लाभ उठाकर भागे अपराधी : जिस पुल के समीप युवक की हत्या की गई है वह सुनसान जगह है और वहां हमेशा अंधेरा रहता है. अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी भागने में सफल हो गए. युवक का शव देखने से यह प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कहीं दूसरे जगह पर की गई है और शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है.

कहीं गुमराह करने की कोशिश तो नहीं ? : रही बात गोलीबारी की तो यह संभावना जताई जा रही है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्यारे चार पहिया वाहन से शव को सुनसान जगह पुल के समीप सड़क पर फेंक दिया है. एक गोली फायरिंग कर दी. हत्यारों ने एक फायरिंग कर यह जताने का प्रयास किया कि इसी स्थान पर युवक की हत्या की गई है.

''अगर युवक की पुल के समीप हत्या की जाती तो घटनास्थल पर भारी मात्रा में खून मृतक के शरीर से निकलता, लेकिन उसके शरीर से बहुत कम मात्रा में खून निकल रहा था. अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक को कितनी गोलियां मारी गई हैं.''- स्थानीय

किधर भागे अपराधी पता नहीं : स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या किसी दूसरे स्थान पर कर शव को सुनसान जगह पुल के समीप लाकर फेंक दिया गया है. अपराधी किस तरफ भागे यानी मुंगेर की ओर या बरियारपुर की ओर यह अभी पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें :-

मुंगेर में BJP नेता की हत्या, बदमाशों ने कनपटी में उतार दी गोली - Murder In Munger

मुंगेर में दो प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

मुंगेर में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.