दौसा.जिले में गुरुवार देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया. घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण मेहंदीपुर बालाजी थाने पहुंचे, जहां ग्रामीण कल रात करीब 11 बजे से ही धरने पर बैठे हैं और वो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है. दरअसल, गुरुवार देर शाम जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में टेंट का काम करने बत्तीलाल मीणा निवासी चांदेरा को देसी कट्टे से गोली मारकर जख्मी कर दिया था. उसके बाद आनन-फानन में जख्मी युवक को उसके परिजन और ग्रामीण सिकराय अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे दौसा रेफर कर दिया. वहीं, दौसा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी युवक की मौत हो गई.
बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ऐसे में जल्द ही इस हत्या मामले का खुलासा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - युवक को जंगल में बुलाकर मारी गोली, घायल ने दोस्त को फोन पर कहा- मुझे बचा लो, अस्पताल में हुई मौत - Murder In Forest
संदिग्धों से पूछताछ जारी : मामले की गंभीरता को देखते हुए मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा, मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी, सिकंदरा थाना प्रभारी, मानपुर थाना प्रभारी और बालाहेड़ी थाना प्रभारी पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर युवक की हत्या क्यों और किसने की है.
थाने के बाहर धरने पर बैठे परिजन और ग्रामीण : वहीं, युवक की हत्या के बाद गुरुवार देर रात 11 बजे आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मेहंदीपुर बालाजी थाने पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया. मृतक के चचेरे भाई अशोक ने बताया कि उसके भाई की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है. ऐसे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर धरना दिया जा रहा है. साथ ही लगातार ट्रैक्टर, बाइकों और बुग्गों से ग्रामीणों का बालाजी थाने पहुंचने का सिलसिला जारी है. यही वजह है कि बालाजी थाने परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.