ETV Bharat / state

मिर्जापुर में तहरीर देने के 20 मिनट बाद युवक की गोली मारकर हत्या; दारोगा सहित पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड - MIRZAPUR NEWS - MIRZAPUR NEWS

जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी गांव में मंगलवार सुबह युवक की गोली मारकर (MIRZAPUR NEWS) हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

aa
a (a)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 3:19 PM IST

Updated : Oct 1, 2024, 4:56 PM IST

मिर्जापुर: जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब युवक की दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. परिजन सड़क पर शव रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवक के परिजनों को किसी तरह से समझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.इस मामले में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरसंडी चौकी प्रभारी समेत पुरी चौकी निलंबित कर दिया है.

एसपी ने प्रभारी चौकी इंचार्ज दारोगा महफूज अहमद समेत 9 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है. सभी पुलिस कर्मियों पर जांच भी बैठाई गई है. आरोप है कि पीड़ित की शिकायत पर भी पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया. पुलिस की लापरवाही से युवक की जान गई.

मंदिर में दान पात्र का विवाद था. इसकी जानकारी सोमवार को ही पुलिस को दी गई थी. सुबह तहरीर देने के बाद ही यह घटना हो गई. जानकारी के मुताबिक, हनुमान मंदिर के दान पात्र की चोरी होने को लेकर कृपाशंकर ने पुलिस चौकी गुरसंडी में सुबह 8:00 बजे तहरीर दी थी. इसके बाद आरोपी त्रिनयन दुबे उर्फ गब्बर की श्रवण से कहासुनी होने लगी. आरोप है कि त्रिनयन दुबे ने श्रवण के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. तहरीर देने के बाद 20 मिनट के अंदर आरोपी ने गोली मार दी. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि दो दिनों से गुरसंडी चौकी पर तहरीर लेकर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उनका कहना था कि पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती तो हत्या न होती. परिजनों के मुताबिक, श्रवण कुमार इंटरलॉकिंग ब्रिक्स का कारोबार करता था. पिता कृपाशंकर हनुमान मंदिर की देखभाल करते हैं.

निलंबित होने वाले पुलिसकर्मी

चौकी प्रभारी महफूज अहमद

हेड कांस्टेबल सीताराम गौतम

हेड कांस्टेबल अम्बिका मौर्या

हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र राम भारद्वाज

हेड कांस्टेबल सुनील कुमार

हेड कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह यादव

हेड कांस्टेबलराजेश यादव

कांस्टेबल अनिल कुमार गुप्ता

कांस्टेबल अगम सिंह

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मंदिर के दान पात्र और भूमि के विवाद में गुरसंडी गांव में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक श्रवण है. कई दिनों से मंदिर पर अधिकार को लेकर विवाद चल रहा था.



यह भी पढे़ें : सुलतानपुर में युवती के हत्यारोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल - Murder of girl in Sultanpur

यह भी पढे़ें : पिता की हत्या करने वाले पुत्र व पौत्र को कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा - Father murdered in property dispute

मिर्जापुर: जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब युवक की दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. परिजन सड़क पर शव रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवक के परिजनों को किसी तरह से समझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.इस मामले में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरसंडी चौकी प्रभारी समेत पुरी चौकी निलंबित कर दिया है.

एसपी ने प्रभारी चौकी इंचार्ज दारोगा महफूज अहमद समेत 9 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है. सभी पुलिस कर्मियों पर जांच भी बैठाई गई है. आरोप है कि पीड़ित की शिकायत पर भी पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया. पुलिस की लापरवाही से युवक की जान गई.

मंदिर में दान पात्र का विवाद था. इसकी जानकारी सोमवार को ही पुलिस को दी गई थी. सुबह तहरीर देने के बाद ही यह घटना हो गई. जानकारी के मुताबिक, हनुमान मंदिर के दान पात्र की चोरी होने को लेकर कृपाशंकर ने पुलिस चौकी गुरसंडी में सुबह 8:00 बजे तहरीर दी थी. इसके बाद आरोपी त्रिनयन दुबे उर्फ गब्बर की श्रवण से कहासुनी होने लगी. आरोप है कि त्रिनयन दुबे ने श्रवण के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. तहरीर देने के बाद 20 मिनट के अंदर आरोपी ने गोली मार दी. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि दो दिनों से गुरसंडी चौकी पर तहरीर लेकर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उनका कहना था कि पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती तो हत्या न होती. परिजनों के मुताबिक, श्रवण कुमार इंटरलॉकिंग ब्रिक्स का कारोबार करता था. पिता कृपाशंकर हनुमान मंदिर की देखभाल करते हैं.

निलंबित होने वाले पुलिसकर्मी

चौकी प्रभारी महफूज अहमद

हेड कांस्टेबल सीताराम गौतम

हेड कांस्टेबल अम्बिका मौर्या

हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र राम भारद्वाज

हेड कांस्टेबल सुनील कुमार

हेड कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह यादव

हेड कांस्टेबलराजेश यादव

कांस्टेबल अनिल कुमार गुप्ता

कांस्टेबल अगम सिंह

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मंदिर के दान पात्र और भूमि के विवाद में गुरसंडी गांव में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक श्रवण है. कई दिनों से मंदिर पर अधिकार को लेकर विवाद चल रहा था.



यह भी पढे़ें : सुलतानपुर में युवती के हत्यारोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल - Murder of girl in Sultanpur

यह भी पढे़ें : पिता की हत्या करने वाले पुत्र व पौत्र को कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा - Father murdered in property dispute

Last Updated : Oct 1, 2024, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.