ETV Bharat / state

भोजपुर में मामूली विवाद पर गोली मारकर युवक की हत्या, दहशत फैलाने के लिए 4 राउंड हवाई फायरिंग - Youth shot dead in Bhojpur

Bhojpur Crime बिहार के भोजपुर में मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाश ने गोली मारने के बाद 4 राउंड हवाई फायर करके दहशत भी फैलाई और फरार हो गया. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 10:55 PM IST

भोजपुर में युवक की हत्या
भोजपुर में युवक की हत्या (ETV Bharat)

भोजपुर : बिहार के आरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव का है. जहां शुक्रवार की देर रात घर से बुलाकर गांव के ही एक आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रतनपुर गांव के शत्रुघ्न कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है. हत्या का कारण मामूली विवाद बताया गया है. सदर अस्पताल में पुलिस के मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

भोजपुर में युवक की हत्या : मृतक का भाई कमेंदर कुमार ने बताया की शत्रुघ्न कुमार अपने गांव के लड़कों के साथ विंध्यांचल जाने के लिए निकला था. जो रास्ते से ही घूमकर घर वापस आ गया था. शाम में घर के पास टहल रहा था तभी गांव के कौशल यादव नाम के व्यक्ति से किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद के दौरान कौशल यादव के साथ पहले मारपीट हुई उसके बाद कमर से पिस्टल निकाल गोली मार दिया. अनान फानन में परिजनों के द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

मामूली विवाद में हत्या : परिजनों के द्वारा बताया गया कि गांव के रहने वाले कौशल यादव के साथ मामूली विवाद हुआ था. उसी में इसे गोली मार दी गई है. घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. एक गोली शत्रुघ्न के सीने में लगी और घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने चार राउंड हवाई फायरिंग भी किया और भाग गया.

मृतक की 4 साल पहले हुई थी शादी : मृतक शत्रुघ्न की चार साल पहले ही शादी हुई थी. जिनका एक पुत्र और एक पुत्री है. शत्रुघ्न कुमार तीन भाई में छोटा था जो घर पर ही रहकर खेती करता था. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद ये वारदात हुई है.

''चांदी थाना के रतनपुरा गांव के रहने वाले शत्रुघ्न और कौशल यादव के बीच आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इसी दौरान कौशल यादव के द्वारा शत्रुघ्न के ऊपर दो गोली मारी गई. हमले में युवक की मौत हो गई है. आरंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि शत्रुघ्न और कौशल यादव के बीच झगड़ा हुआ था. अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.''- प्रमोद कुमार यादव, एसपी, भोजपुर

ये भी पढ़ें-

भोजपुर : बिहार के आरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव का है. जहां शुक्रवार की देर रात घर से बुलाकर गांव के ही एक आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रतनपुर गांव के शत्रुघ्न कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है. हत्या का कारण मामूली विवाद बताया गया है. सदर अस्पताल में पुलिस के मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

भोजपुर में युवक की हत्या : मृतक का भाई कमेंदर कुमार ने बताया की शत्रुघ्न कुमार अपने गांव के लड़कों के साथ विंध्यांचल जाने के लिए निकला था. जो रास्ते से ही घूमकर घर वापस आ गया था. शाम में घर के पास टहल रहा था तभी गांव के कौशल यादव नाम के व्यक्ति से किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद के दौरान कौशल यादव के साथ पहले मारपीट हुई उसके बाद कमर से पिस्टल निकाल गोली मार दिया. अनान फानन में परिजनों के द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

मामूली विवाद में हत्या : परिजनों के द्वारा बताया गया कि गांव के रहने वाले कौशल यादव के साथ मामूली विवाद हुआ था. उसी में इसे गोली मार दी गई है. घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. एक गोली शत्रुघ्न के सीने में लगी और घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने चार राउंड हवाई फायरिंग भी किया और भाग गया.

मृतक की 4 साल पहले हुई थी शादी : मृतक शत्रुघ्न की चार साल पहले ही शादी हुई थी. जिनका एक पुत्र और एक पुत्री है. शत्रुघ्न कुमार तीन भाई में छोटा था जो घर पर ही रहकर खेती करता था. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद ये वारदात हुई है.

''चांदी थाना के रतनपुरा गांव के रहने वाले शत्रुघ्न और कौशल यादव के बीच आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इसी दौरान कौशल यादव के द्वारा शत्रुघ्न के ऊपर दो गोली मारी गई. हमले में युवक की मौत हो गई है. आरंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि शत्रुघ्न और कौशल यादव के बीच झगड़ा हुआ था. अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.''- प्रमोद कुमार यादव, एसपी, भोजपुर

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.