ETV Bharat / state

पटना में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही 'ठांय-ठांय', बिहटा में बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, पहले दादा-दादी की हुई हत्या - Murder In Patna - MURDER IN PATNA

Youth Shot Dead In Patna: राजधानी पटना के बिहटा में अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोलियों से भून दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इससे पहले युवक के दादा-दादी की भी हत्या हो चुकी थी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Murder In Patna
पटना में युवक की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 9:43 AM IST

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अपराधियों का आतंक एक बार फिर बढ़ चुका है. बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है. पूरा मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा के नेउरा थाना इलाके का है, जहां एक 25 वर्षीय युवक पर हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान बिहटा के नेउरा थानाक्षेत्र के बेचू टोला निवासी रमेश यादव का पुत्र राकेश उर्फ अमलेश कुमार रूप में हुई है.

बदमाशों ने युवक के सीने में दागी तीन गोली: इधर हत्या की सूचना मिलने पर नेउरा थाना के अलावा कई थानों की पुलिस और खुद डीएसपी पंकज मिश्रा भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार जो रोजान की तरह अपनी बाइक से पटना से काम कर घर लौटा था. बुधवार की देर रात बिहटा के नेउरा थानाक्षेत्र के मखदुमपुर गांव के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने युवक को रोका और ताबड़तोड़ गोली चला दी. जहां तीन गोली लगने के बाद राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

Murder In Patna
पटना में युवक की हत्या (ETV Bharat)

दादा-दादी की भी हुई थी हत्या: मृतक राकेश कुमार शादीशुदा था और उसकी दो बेटी है. राकेश नौबतपुर थानाक्षेत्र के गोनवां के पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव के भाई रविंद्र का दामाद था. वहीं कुछ साल पहले राकेश के दादा-दादी की भी हत्या उसके चाचा अवधेश कुमार राय ने कर दी थी. संभावना जताई जा रही है कि राकेश कुमार की भी हत्या अवधेश कुमार राय के द्वारा ही की गई है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद: इधर मृतक युवक के ससुर रविंद्र राय ने नेउरा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि "पहले से जमीन विवाद चला रहा था. जिसमें आरोपी के तरफ से पूर्व थानाध्यक्ष ने चार कट्ठा जमीन भी अपने नाम पर लिखवाया था. जिसके बाद विवाद और बढ़ा और उसी समय राकेश के दादा-दादी की भी हत्या की गई. हत्या का मामला दर्ज था लेकिन पुलिस अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर पाई, जिसके कारण आज आरोपियों राकेश की भी हत्या कर दी."

6 साल बाद एक और हत्या: इस मामले में मृतक के चाचा विजेंद्र प्रसाद ने बताया कि लगभग 6 साल पहले राकेश के दादा-दादी की भी हत्या हुई थी. आरोपी को पुलिस प्रशासन अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई जिसका नतीजा यह है कि आज राकेश कुमार की हत्या उसी के द्वारा की गई. अगर पुलिस प्रशासन आरोपी को गिरफ्तार कर लेती तो यह घटना नहीं होती.

"राजेश अपनी बाइक से पटना से काम कर घर लौट रहा था लेकिन पहले ही अपराधी ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तारी करें और उसे सजा दिलाए. घर का इकलौता चिराग था जिसकी हत्या अपराधियों के द्वारा कर दी गई."-विजेंद्र प्रसाद, मृतक का चाचा

पुलिस ने जताई पूर्व के विवाद की आशंका: इधर पूरे घटना पर दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि नेउरा थानाक्षेत्र के मखदुमपुर गांव के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा बाइक सवार युवक की गोली मार कर हत्या की गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, हालांकि मृतक के परिजनों के द्वारा पूर्व के विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

"घटना में शामिल अपराधी की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है, फिलहाल आक्रोशित लोगों को काफी समझाने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना स्थल से मृतक युवक का बाइक बरामद किया गया है हालांकि मोबाइल फोन गायब है."- पंकज मिश्रा, दानापुर डीएसपी टू

पढ़ें- पटना गुड़ मंडी में हत्या मामले का मास्टरमाइंड राजस्थान से गिरफ्तार, आपसी विवाद में वारदात को दिया था अंजाम - Patna Youth Murder Case

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अपराधियों का आतंक एक बार फिर बढ़ चुका है. बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है. पूरा मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा के नेउरा थाना इलाके का है, जहां एक 25 वर्षीय युवक पर हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान बिहटा के नेउरा थानाक्षेत्र के बेचू टोला निवासी रमेश यादव का पुत्र राकेश उर्फ अमलेश कुमार रूप में हुई है.

बदमाशों ने युवक के सीने में दागी तीन गोली: इधर हत्या की सूचना मिलने पर नेउरा थाना के अलावा कई थानों की पुलिस और खुद डीएसपी पंकज मिश्रा भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार जो रोजान की तरह अपनी बाइक से पटना से काम कर घर लौटा था. बुधवार की देर रात बिहटा के नेउरा थानाक्षेत्र के मखदुमपुर गांव के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने युवक को रोका और ताबड़तोड़ गोली चला दी. जहां तीन गोली लगने के बाद राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

Murder In Patna
पटना में युवक की हत्या (ETV Bharat)

दादा-दादी की भी हुई थी हत्या: मृतक राकेश कुमार शादीशुदा था और उसकी दो बेटी है. राकेश नौबतपुर थानाक्षेत्र के गोनवां के पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव के भाई रविंद्र का दामाद था. वहीं कुछ साल पहले राकेश के दादा-दादी की भी हत्या उसके चाचा अवधेश कुमार राय ने कर दी थी. संभावना जताई जा रही है कि राकेश कुमार की भी हत्या अवधेश कुमार राय के द्वारा ही की गई है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद: इधर मृतक युवक के ससुर रविंद्र राय ने नेउरा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि "पहले से जमीन विवाद चला रहा था. जिसमें आरोपी के तरफ से पूर्व थानाध्यक्ष ने चार कट्ठा जमीन भी अपने नाम पर लिखवाया था. जिसके बाद विवाद और बढ़ा और उसी समय राकेश के दादा-दादी की भी हत्या की गई. हत्या का मामला दर्ज था लेकिन पुलिस अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर पाई, जिसके कारण आज आरोपियों राकेश की भी हत्या कर दी."

6 साल बाद एक और हत्या: इस मामले में मृतक के चाचा विजेंद्र प्रसाद ने बताया कि लगभग 6 साल पहले राकेश के दादा-दादी की भी हत्या हुई थी. आरोपी को पुलिस प्रशासन अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई जिसका नतीजा यह है कि आज राकेश कुमार की हत्या उसी के द्वारा की गई. अगर पुलिस प्रशासन आरोपी को गिरफ्तार कर लेती तो यह घटना नहीं होती.

"राजेश अपनी बाइक से पटना से काम कर घर लौट रहा था लेकिन पहले ही अपराधी ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तारी करें और उसे सजा दिलाए. घर का इकलौता चिराग था जिसकी हत्या अपराधियों के द्वारा कर दी गई."-विजेंद्र प्रसाद, मृतक का चाचा

पुलिस ने जताई पूर्व के विवाद की आशंका: इधर पूरे घटना पर दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि नेउरा थानाक्षेत्र के मखदुमपुर गांव के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा बाइक सवार युवक की गोली मार कर हत्या की गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, हालांकि मृतक के परिजनों के द्वारा पूर्व के विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

"घटना में शामिल अपराधी की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है, फिलहाल आक्रोशित लोगों को काफी समझाने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना स्थल से मृतक युवक का बाइक बरामद किया गया है हालांकि मोबाइल फोन गायब है."- पंकज मिश्रा, दानापुर डीएसपी टू

पढ़ें- पटना गुड़ मंडी में हत्या मामले का मास्टरमाइंड राजस्थान से गिरफ्तार, आपसी विवाद में वारदात को दिया था अंजाम - Patna Youth Murder Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.