मंडी: बरसात के मौसम में नदी नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. खतरे को देखते हुए लोगों को इनसे दूर रहने की चेतावनी भी प्रशासन की ओर से दे दी गई है. मंडी शहर में एक युवक रात के अंधेरे में ब्यास और सुकेती नदियों के संगम स्थल पर चला गया. इसी दौरान जलस्तर बढ़ने के कारण युवक वहीं फंस गया. युवक ने बचने के लिए बड़ी सी चट्टान पर चढ़ गया और पूरी रात वहीं फंसा रहा. सुबह जब स्थानीय लोगों ने इस युवक को चट्टान पर देखा तो इसकी जानकारी सिटी पुलिस चौकी मंडी को दी.
पुलिस ने रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. युवक का नाम अमन पुत्र परमजीत है, जोकि मूलतः चंडीगढ़ का रहने वाला है. युवक ने बताया कि 'वो अपने किसी दोस्त के पास यहां पर कामकाज के सिलसिले में पिछले कुछ समय से रह रहा है.' वहीं, सिटी पुलिस चौकी मंडी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 'युवक ने अभी तक अपना पूरा एड्रेस नहीं बताया है. इसकी जांच की जा रही है और उसके बाद परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह युवक ऐसे ही रातभर शहर में घुमता रहता था और जहां ठीक लगे रात को रूक जाता था. पुलिस सभी चीजों को वेरिफाई कर रही है.'
बाहरी व्यक्ति को अपने पास रखने से पहले करवाएं वेरिफिकेशन
सीटी पुलिस चौकी मंडी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि 'यदि आपके पास कोई दूसरे राज्य का व्यक्ति रह रहा है तो उसकी पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं और ऐसे ही किसी व्यक्ति को अपने पास पनाह न दें. वेरिफिकेशन करवाने से पुलिस के पास संबंधित व्यक्ति की पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है, जिससे किसी भी स्थिति में उसके घरवालों या परिजनों को सूचित करके संपर्क किया जा सकता है.'
प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक
इन दिनों बरसात का मौसम चला हुआ है और इस दौरान कब नदी नालों का जलस्तर बढ़ जाए इसका किसी को पता नहीं होता. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से बार-बार चेतावनी भी जारी की जा रही है कि नदी नालों से दूर रहें. बावजूद इसके कुछ लोग इन चेतावनियों को अनसुना करके अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मणिकर्ण घाटी में फटा बादल, 2 दुकानों समेत 4 शेड बहे, घरों और होटल में घुसा मलबा, जान बचाकर भागे लोग