कानपुर: नर्सिंग की छात्रा के साथ एक युवक ने पहचान छिपाकर दोस्ती की. फिर बर्थ डे पार्टी में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी युवक ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना लिया. छात्रा को धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. बाद में जब छात्र की असलियत उजागर हुई तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बच्ची भी है. आरोप है कि युवक ने छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. इसके बाद छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बर्रा थाना क्षेत्र की छात्रा ने बताया कि साल 2018 में जीएनएम का कोर्स करने के बाद वह ट्रेनिंग के लिए ऑटो से हैलट जाती थी. इस दौरान उसकी दोस्ती ऑटो चालक से हो गई थी. ऑटो चालक ने उस समय अपना नाम कुणाल उर्फ पिंकू वर्मा बताया था. कुणाल का जन्मदिन था तो उसने छात्रा को भी जन्मदिन की पार्टी में बुलाया था. वहीं पार्टी के दौरान नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ ही छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना लिया.
मो. नाबिर से बन गया कुणाल
छात्रा ने बताया कि इसके बाद कुणाल उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने लगा. कुछ माह पहले छात्रा कुणाल का मोबाइल चला रही थी तभी उसके फोन में एक आधार कार्ड मिला, जिसमें उसकी फोटो लगी हुई थी. छात्रा ने बताया कि आधार कार्ड में कुणाल का नाम मो. नाबिर व पता रावतपुर गांव लिखा हुआ था. जानकारी मिलने पर छात्रा ने कुणाल से दूरी बनाई तो वह धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर मारपीट कर पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी ने छात्रा के पिता को अश्लील वीडियो भेज कर रुपये की भी मांग की. छात्रा के पिता ने डर से कुणाल को कुछ रुपये भी दिए. जानकारी करने पर पता चला कि नाबिर पहले से ही शादीशुदा है, उसकी एक बेटी भी है.
बर्रा इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़िता छात्रा की तहरीर पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन के दबाव, धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करना समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : कानपुर देहात में ईंट से कुचलकर किसान की हत्या, कातिल का सुराग ढूंढ रही पुलिस
यह भी पढ़ें : निजी महाविद्यालय की कैंटीन में जिंदा जल गया चपरासी, परिवार के लोग बोले- हत्या हुई है