अजमेर: नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के रामसर गांव के कुएं में मिली युवक की लाश के मामले में नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. युवक को उसके दोस्त ने कुएं में धक्का दिया था. इस कारण युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह है कि कुएं में धक्का देने से पहले आरोपी ने युवक के साथ मिलकर कुएं की मुंडेर पर बैठकर शराब पी थी.
नसीराबाद सदर थाना प्रभारी प्रह्लाद सहाय ने बताया कि 8 अगस्त को रामसर के शीतला चौक निवासी चेतन हिंडुनिया ने थाने में शिकायत दी थी कि उसके भांजे देवेंद्र कटारिया की साजिशपूर्वक हत्या कर किसी ने शव को रामसर गांव के तालाब के समीप कुएं में डाल दिया. उन्होंने बताया कि अनुसंधान करने पर पता चला कि कुएं में शव मिलने से 2 दिन पहले देवेंद्र कटारिया और आरोपी विजय शंकर टांक दोनों साथ में देखे गए थे.
घटनास्थल के नजदीक सीसीटीवी में दोनों के फुटेज दिखाई दे रहे हैं. फुटेज में उनके साथ शराब की बोतल भी नजर आई. तालाब की ओर जाते वक्त के फुटेज में दोनों साथ नजर आ रहे थे, लेकिन वापस लौटते वक्त केवल आरोपी विजय शंकर टांक ही दिख रहा था. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान करके उसे हिरासत में लिया गया. आरोपी से पूछताछ की गई तब उसने देवेंद्र कटारिया की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया.
कुए की मुंडेर पर साथ बैठ पी शराब: शराब के ठेके से बोतल लेने के बाद आरोपी विजय शंकर टांक और देवेंद्र कटारिया ने कुएं की मुंडेर पर बैठकर शराब पी थी. शराब पीने के बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान आरोपी विजय शंकर ने देवेंद्र को धक्का दे दिया. जिससे देवेंद्र कटारिया कुएं में जा गिरा. कुएं में पानी होने के कारण देवेंद्र कटारिया पानी में डूब गया. शराब के नशे में आरोपी विजय शंकर वापस अपने घर लौट गया और सो गया.
पढ़ें: संतरी को धक्का मार थाने से फरार हुआ आरोपी पकड़ा गया, यहां जानिए पूरा मामला
2 दिन से लापता था देवेंद्र कटारिया: घटना से पहले देवेंद्र कटारिया 2 दिन से लापता था. परिजनों ने उसे काफी खोजने की कोशिश भी की. 2 दिन बाद कुएं में एक युवक की लाश मिलने की सूचना परिजनों को मिली. लाश की पहचान देवेंद्र कटारिया के रूप में की थी. परिजनों ने नसीराबाद सदर थाना में हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था.