मसौढ़ी: राजधानी पटना के मसौढ़ी में आक्रोशित युवाओं ने अंचल कार्यालय में जमकर बवाल मचाया. कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर युवकों ने उस वक्त हंगामा किया जब रोज की तरह उन्हें आज भी आय प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी होने लगी. युवकों ने हंगामा के बाद आक्रोशित होकर आरटीपीएस में ताला जड़ दिया.
आय प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी: मिली जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी आरटीपीएस काउंटर पर उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब रोज की तरह आय प्रमाण पत्र बनवाने आए युवकों को सर्वर स्लो की जानकारी दी गई. जिसके बाद युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इधर, हंगामे की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन मामला शांत नहीं होने पर युवकों को हिरासत में लिया गया.
सरकार दे रही 2 लाख रुपये का लोन: दरअसल, इन दिनों मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत सरकार से मिलने वाली 2 लाख रुपये लोन को लेकर आवेदन दिया जा रहा है. इसके लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ रही है. ऐसे में सर्वर स्लो होने के कारण आय प्रमाण पत्र बनाने आए युवाओं को रोजाना अंचल कार्यालय में चक्कर काटना पड़ रहा है.
20 फरवरी तक कर सकते आवेदन: वहीं, आरटीपीएस काउंटर पर बैठे हुए कर्मचारियों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से सर्वर स्लो चल रहा है, जिस वजह से आय प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी हो रही है. हंगामा कर रहे युवकों ने बताया कि महज 20 फरवरी तक लघु उद्यमी योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख है. लेकिन अभी तक प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है. अब हम सभी लोग कैसे आवेदन करेंगे.
"मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत सरकार से 2 लाख का लोन दिया जा रहा है. इसका लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र बनवाना है. जिसके लिए हम लोग रोजाना अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे है. लेकिन अभी तक पत्र नहीं बन पाया है." - शिव शंकर कुमार, पीड़ित युवा, मसौढ़ी
"पिछले कई दिनों से सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा है. ऐसे में सर्टिफिकेट बनाने में मुश्किल हो रही है. हम लोग डोंगल को रीनुअलल करवाने में लगे है. कुछ लोग नेतागिरी कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है." - प्रमोद कुमार, अंचलाधिकारी, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- पटना में आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल, 20 फरवरी को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान