जोधपुर. प्रदेश सरकार की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा का विरोध थमा नहीं है. प्रदेश में जगह-जगह पर इसको लेकर प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को जोधपुर में युवाओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव, पंचायत और नगर पालिकाओं के चुनाव में सबक सिखाएंगे. प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया.
भाजपा के उम्मीदवारों की जमानत जब्त करवा देंगे : कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद युवा शक्ति एकिकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज मीणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. मनोज मीणाा ने कहा कि भजनलाल सरकार से हम लगातार फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर सुनवाई नहीं कर रही है. भर्तियों में आरक्षण देने से महिलाओं का शक्तिकरण नहीं होगा. विधानसभा में आरक्षण देना चाहिए. इस आरक्षण से महिलाओं और पुरुषों में खाई पैदा कर दी है. हमारी सीएम से मांग है कि वे इस फैसले को वापस लें, नहीं तो उपचुनाव और अन्य चुनाव में युवा सबक सिखाएगा. मीणा ने कहा कि सीएम कितने पढ़े लिखे हैं यह हम नहीं जानते हैं, लेकिन यह युवा सभी ग्रेजुएट हैं, जो भाजपा के उम्मीदवारों की जमानत जब्त करवा देंगे.
पढ़ें. टीचर भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने पर भाजपा महिला मोर्चा ने जताया सीएम का आभार
भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है : युवा शक्ति एकिकृत महासंघ के बैनर तले जोधपुर में मंगलवार को युवा जुटे. रावणा का चबूतरा से लेकर कलेक्ट्रेट तक छात्रों ने रैली निकाली. इस दौरान उनके हाथों में महिला आरक्षण का फैसला वापस लेने की मांग की तख्तियां मौजूद थी. कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं ने प्रदर्शन किया. सभी ने एक स्वर में सरकार से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिए जाने का विरोध करते हुए सरकार से यह फैसला वापस लेने की मांग की. छात्रों का कहना था कि कई लोग लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं, अब सरकार ने 50 फीसदी पद आरक्षित करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.