पटना: राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिहार के 39 युवा भाग लेने जा रहे हैं. सभी 2023-24 स्किल ओलंपियाड के लिए रवाना हो गए हैं. इसका आयोजन देश के चार जगह पर किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली, गुजरात, बेंगलुरु और मणिपाल शामिल है. 14 से 19 मई तक यह आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली में 28 बच्चे भाग ले रहे हैं, गांधीनगर गुजरात में दो बच्चे, बेंगलुरु में 6 बच्चे और मणिपाल में तीन बच्चे भाग ले रहे हैं.
बिहार कौशल विकास मिशन की पहल: बिहार के बच्चों को एक वैश्विक मंच प्रदान करने के लिए श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन हो रहे इंडिया स्किल में भाग लेने के लिए रवाना किया गया है. बिहार के 39 युवाओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफल होने के बाद चयन किया गया है. जो युवा राष्ट्रीय इंडिया स्किल प्रतियोगिता में सफल होंगे उनको फ्रांस के लियोन जाने का मौका मिलेगा.
रोजगार योग्य कौशल को मिलता है बढ़ावा: बता दें की इंडिया स्किल एक कौशल विकास प्रतियोगिता है. इसका उद्देश्य है कि विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के कौशल को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे बढ़ाना. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि रोजगार योग्य कौशल को बढ़ावा मिले. बाजार की जरूरत के अनुरूप रोजगार योग्य कौशल विकसित हो सके. बिहार कौशल विकास मिशन राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिताओं के लिए बिहार के युवाओं को तैयार करने के मकसद से यह आयोजन करता है. इंडिया स्किल वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता का अग्रदूत है.
युवा प्रतिभागी 33 विद्या में लेंगे भाग: इंडिया स्किल में जितने भी प्रतिभागी शामिल हुए हैं वह अगर इस प्रतियोगिता में सफल होते हैं तो उनको विदेश जाने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही राज्य सरकार के तरफ से पुरस्कृत भी किया जाएगा. बता दें कि इंडिय स्किल 2023-24 प्रतियोगिता के तहत बिहार के युवा प्रतिभागी 33 विद्या में भाग ले रहे हैं. ऑटोनॉमस, मोबाइल रोबोटिक्स ,बेकरी, कैबिनेट मेकिंग, कापेंटिंग, कारपेंट्री ,क्लाउड कंप्यूटिंग, सीएनसी मिलिंग ,सीएनसी टर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन टेक्नोलॉजी, फ्लोरिस्ट, ग्राफिक डिजाइन, हेयर ड्रेसिंग, होटल रिसेप्शन आदि में भाग लेने गए है.
पढ़ें-Bihar Education News: BSEB Olympiad के लिए प्रत्येक जिले से तीन विषयों में चुने जाएंगे 4-4 विद्यार्थी