ETV Bharat / state

पत्नी से नजदीकियां बढ़ी तो पति ने उतारा मौत के घाट, आरोपी और उसकी पत्नी गिरफ्तार - Youth murdered in Sonipat - YOUTH MURDERED IN SONIPAT

Youth murdered in Sonipat: सोनीपत पुलिस ने युवक की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस मामले में पति-पत्नी ने ही राकेश नाम के शख्स की हत्या की थी.

Youth murdered in Sonipat
Youth murdered in Sonipat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 3, 2024, 10:17 AM IST

सोनीपत: सेक्टर 12 सोनीपत में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की पहचान राकेश के रूप में हुई, जो सोनीपत के ज्ञान नगर का रहने वाला था. पुलिस ने भी महज कुछ ही घंटों में हत्या कि वारदात से पर्दा उठा दिया और जो खुलासा हुआ. वो हैरान कर देने वाला था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस मामले में पति-पत्नी ने ही राकेश नाम के शख्स की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पति पत्नी ने की युवक की हत्या: आरोपियों की पहचान शंकर और उसकी पत्नी अंजू के रूप में हुई है. दोनों ने ही राकेश नाम की शख्स की हत्या की थी. मिली जानकारी के अनुसार राकेश सोनीपत के ज्ञान नगर का रहने वाला था. आरोपी शंकर के साथ उसकी दोस्ती थी. शंकर जम्मू कश्मीर में ट्रक ड्राइवर है. वहां से वो ऑनलाइन पैसे राकेश के पास भेजता था. जिसके बाद शंकर की पत्नी अंजू को पैसे देता था. इन पैसे के लेनदेन में राकेश और अंजू की नजदीकी बढ़ गई.

चाकू से किया था वार: अपनी पत्नी और राकेश की नजदीकियों का पता जब शंकर को लगा, तो शंकर ने मंजू को कहा कि वो राकेश को फोन कर बुलाए. जिसके बाद मंजू ने राकेश के पास फोन किया कि वो उससे मिलने के लिए सेक्टर 12 के आउटर पर आए. राकेश अंजू से मिलने के लिए जैसे ही पहुंचा. वहां पर पहले से ही मौजूद शंकर ने चाकू से राकेश का गला काट दिया और पति-पत्नी मौके से फरार हो गए.

दोनों आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर इस मामले का खुलासा किया है. एसीपी क्राइम राजपाल सिंह ने बताया कि सेक्टर 27 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 12 के आउटर पर राकेश नाम के शख्स की हत्या की गई है. मृतक की पहचान उसकी बाइक से हुई थी. पुलिस ने जब मामले में जांच आगे बढ़ाई, तो पता चला कि शंकर और उसकी पत्नी अंजू ने ही राकेश की हत्या की है.

दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड: शंकर जम्मू में ट्रक चलाता था और मृतक राकेश के पास पैसे भेजता था. इन्हीं पैसों को लेने के लिए अंजू उसके पास आती थी. जिसके बाद दोनों में नजदीकी बढ़ गई और शंकर को इस बात का पता चल गया. शंकर ने ही अपनी पत्नी मंजू को राकेश को बुलाने की बात कही थी. इसके बाद शंकर ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में युवक की हत्या: हत्यारों ने गर्दन और पेट पर चाकू से दर्जनभर किए वार, मामला दर्ज - Youth murdered in Sonipat

ये भी पढ़ें- हरियाणा के करनाल में मचा कोहराम, यमुनानगर क्राइम ब्रांच के ASI की गोली मारकर हत्या - Yamunanagar ASI Shot Dead in Karnal

सोनीपत: सेक्टर 12 सोनीपत में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की पहचान राकेश के रूप में हुई, जो सोनीपत के ज्ञान नगर का रहने वाला था. पुलिस ने भी महज कुछ ही घंटों में हत्या कि वारदात से पर्दा उठा दिया और जो खुलासा हुआ. वो हैरान कर देने वाला था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस मामले में पति-पत्नी ने ही राकेश नाम के शख्स की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पति पत्नी ने की युवक की हत्या: आरोपियों की पहचान शंकर और उसकी पत्नी अंजू के रूप में हुई है. दोनों ने ही राकेश नाम की शख्स की हत्या की थी. मिली जानकारी के अनुसार राकेश सोनीपत के ज्ञान नगर का रहने वाला था. आरोपी शंकर के साथ उसकी दोस्ती थी. शंकर जम्मू कश्मीर में ट्रक ड्राइवर है. वहां से वो ऑनलाइन पैसे राकेश के पास भेजता था. जिसके बाद शंकर की पत्नी अंजू को पैसे देता था. इन पैसे के लेनदेन में राकेश और अंजू की नजदीकी बढ़ गई.

चाकू से किया था वार: अपनी पत्नी और राकेश की नजदीकियों का पता जब शंकर को लगा, तो शंकर ने मंजू को कहा कि वो राकेश को फोन कर बुलाए. जिसके बाद मंजू ने राकेश के पास फोन किया कि वो उससे मिलने के लिए सेक्टर 12 के आउटर पर आए. राकेश अंजू से मिलने के लिए जैसे ही पहुंचा. वहां पर पहले से ही मौजूद शंकर ने चाकू से राकेश का गला काट दिया और पति-पत्नी मौके से फरार हो गए.

दोनों आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर इस मामले का खुलासा किया है. एसीपी क्राइम राजपाल सिंह ने बताया कि सेक्टर 27 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 12 के आउटर पर राकेश नाम के शख्स की हत्या की गई है. मृतक की पहचान उसकी बाइक से हुई थी. पुलिस ने जब मामले में जांच आगे बढ़ाई, तो पता चला कि शंकर और उसकी पत्नी अंजू ने ही राकेश की हत्या की है.

दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड: शंकर जम्मू में ट्रक चलाता था और मृतक राकेश के पास पैसे भेजता था. इन्हीं पैसों को लेने के लिए अंजू उसके पास आती थी. जिसके बाद दोनों में नजदीकी बढ़ गई और शंकर को इस बात का पता चल गया. शंकर ने ही अपनी पत्नी मंजू को राकेश को बुलाने की बात कही थी. इसके बाद शंकर ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में युवक की हत्या: हत्यारों ने गर्दन और पेट पर चाकू से दर्जनभर किए वार, मामला दर्ज - Youth murdered in Sonipat

ये भी पढ़ें- हरियाणा के करनाल में मचा कोहराम, यमुनानगर क्राइम ब्रांच के ASI की गोली मारकर हत्या - Yamunanagar ASI Shot Dead in Karnal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.