सवाई माधोपुर. जिले के कुंडेरा थाना क्षेत्र के भूरी पहाड़ी गांव में सरसों की तूड़ी से एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी रखवा दिया. वहीं, शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. मृतक युवक की शिनाख्त भूरी पहाड़ी निवासी 35 वर्षीय मुकेश मीणा के रूप में हुई है.
ग्रामीण अशोक राजा ने बताया कि मुकेश गुरुवार रात को अपने खेत पर रखवाली के लिए गया था. उसके बाद जब वो शुक्रवार को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. हालांकि, पहले लोगों को लगा कि वो पूजा के लिए गया होगा, लेकिन जब देर शाम तक वो घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ी और उसकी तलाश जोर शोर से की जाने लगी. बावजूद इसके उसका कुछ पता नहीं चला. इसी बीच देर रात सरसों की तूड़ी से मुकेश का शव बरामद हुआ, जिसकी सूचना परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें - कांस्टेबल संजय गुर्जर मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 3 साल से चल रहा था फरार
सूचना पर कुंडेरा थाना व सीओ सिटी हेमेंद्र शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, शनिवार सुबह परिजन और ग्रामीण अस्पताल के बाहर एकत्रित हुए, जहां सभी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच व उचित मुआवजे सहित मुकेश के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किए. साथ ही कहा गया कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक वो शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे. इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों से समझाइश कर उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच और उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. उसके बाद परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. साथ ही कुंडेरा थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.