ETV Bharat / state

रामपुर में युवक की हत्या, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने जबरन अंतिम संस्कार पर उठाए सवाल

रामपुर में थाना मिलक क्षेत्र के सिलई बड़ा गांव में बाबा भीमराव आंबेडकर का बोर्ड हटाए जाने के विवाद में एक युवक की जान चली गई. परिजनों का आरोप है कि युवक की जान पुलिस की गोली से गई है. इसके बाद गांव पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने पुलिस द्वारा जबरन अंतिम संस्कार कराए जाने पर गंभीर सवाल उठाए. Murder of Young Man in Rampur

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 8:04 AM IST

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण.

रामपुर : थाना मिलक क्षेत्र के सिलई बड़ा गांव में मंगलवार को बाबा भीमराव आंबेडकर के चित्र वाला बोर्ड हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसके बाद एक पक्ष ने पुलिस और प्रशासन का सहारा लिया और स्थल को ग्राम समाज का बताते हुए बोर्ड हटाने की मांग शुरू कर दी. इस पर दलित समाज ने जमकर विरोध किया. इसी विरोध प्रदर्शन के बीच फायरिंग में एक दलित युवक (सुमेश) की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए थे. परिजनों का आरोप था कि दलित युवक की मौत पुलिस की गोली से हुई है.

रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र सिलई बड़ा गांव पहुंची पुलिस.
रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र सिलई बड़ा गांव पहुंची पुलिस.



इस घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण घटनास्थल पर पहुंच गए. हालांकि उनके पहुंचने से पहले प्रशासन ने आनन फानन में मृतक सुमेश का दाह संस्कार करा दिया. इसके बाद ही चंद्रशेखर रावण को गांव में जाने की अनुमति मिली. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने दलित युवक की हत्या पर जमकर योगी और मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार दलित विरोधी है. उन्होंने सुमेश के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये मुआवजे तथा परिवार में एक सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की. हालांकि उन्होंने कहा कि हमें सरकार से उम्मीद नहीं है. मरने वाला दलित युवक था, जबकि इससे पहले हुई घटनाओं में सरकार ने 50 लाख रुपये मुआवजा दिया है.

रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र सिलई बड़ा गांव पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण.
रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र सिलई बड़ा गांव पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण.


सुमेश के अंतिम संस्कार पर सवाल खड़े करते हुए चंद्रशेखर कहा कि यह ऐसा ही है जैसे मथुरा में एक दलित बेटी की जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया था. ऐसे ही यहां पर पुलिस ने लाठियां बरसाकर जबरन दलित युवक का अंतिम संस्कार कर दिया. उन्होंने कहा कि युवक के सिर में गोली मारी गई, जबकि अगर कानून व्यवस्था की बात होती है तो पैरों में गोली चलाई जाती है, लेकिन दलित युवक को सिर में गोली मारी गई. भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए भीम आर्मी चीफ ने कहा कि वह बाबा साहब के संविधान को खत्म करने की बात कहते हैं. सुमेश ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पार्क से बोर्ड हटाए जाने पर अपने प्राणों की बलिदान देकर यह साबित कर दिया कि अगर बाबा साहब का संविधान हटाने की कोशिश की गई तो लाखों सोमेश अपने प्राणों के बलिदान दे देंगे, लेकिन संविधान पर आंच नहीं आने देंगे.

यह भी पढ़ें : रामपुर में 12 साल के किशोर के शव मिलने से हड़कंप, परिवार ने कही ये बात

यह भी पढ़ें : रामपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश की हत्या, चाचा और चचेरे भाइयों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण.

रामपुर : थाना मिलक क्षेत्र के सिलई बड़ा गांव में मंगलवार को बाबा भीमराव आंबेडकर के चित्र वाला बोर्ड हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसके बाद एक पक्ष ने पुलिस और प्रशासन का सहारा लिया और स्थल को ग्राम समाज का बताते हुए बोर्ड हटाने की मांग शुरू कर दी. इस पर दलित समाज ने जमकर विरोध किया. इसी विरोध प्रदर्शन के बीच फायरिंग में एक दलित युवक (सुमेश) की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए थे. परिजनों का आरोप था कि दलित युवक की मौत पुलिस की गोली से हुई है.

रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र सिलई बड़ा गांव पहुंची पुलिस.
रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र सिलई बड़ा गांव पहुंची पुलिस.



इस घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण घटनास्थल पर पहुंच गए. हालांकि उनके पहुंचने से पहले प्रशासन ने आनन फानन में मृतक सुमेश का दाह संस्कार करा दिया. इसके बाद ही चंद्रशेखर रावण को गांव में जाने की अनुमति मिली. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने दलित युवक की हत्या पर जमकर योगी और मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार दलित विरोधी है. उन्होंने सुमेश के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये मुआवजे तथा परिवार में एक सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की. हालांकि उन्होंने कहा कि हमें सरकार से उम्मीद नहीं है. मरने वाला दलित युवक था, जबकि इससे पहले हुई घटनाओं में सरकार ने 50 लाख रुपये मुआवजा दिया है.

रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र सिलई बड़ा गांव पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण.
रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र सिलई बड़ा गांव पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण.


सुमेश के अंतिम संस्कार पर सवाल खड़े करते हुए चंद्रशेखर कहा कि यह ऐसा ही है जैसे मथुरा में एक दलित बेटी की जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया था. ऐसे ही यहां पर पुलिस ने लाठियां बरसाकर जबरन दलित युवक का अंतिम संस्कार कर दिया. उन्होंने कहा कि युवक के सिर में गोली मारी गई, जबकि अगर कानून व्यवस्था की बात होती है तो पैरों में गोली चलाई जाती है, लेकिन दलित युवक को सिर में गोली मारी गई. भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए भीम आर्मी चीफ ने कहा कि वह बाबा साहब के संविधान को खत्म करने की बात कहते हैं. सुमेश ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पार्क से बोर्ड हटाए जाने पर अपने प्राणों की बलिदान देकर यह साबित कर दिया कि अगर बाबा साहब का संविधान हटाने की कोशिश की गई तो लाखों सोमेश अपने प्राणों के बलिदान दे देंगे, लेकिन संविधान पर आंच नहीं आने देंगे.

यह भी पढ़ें : रामपुर में 12 साल के किशोर के शव मिलने से हड़कंप, परिवार ने कही ये बात

यह भी पढ़ें : रामपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश की हत्या, चाचा और चचेरे भाइयों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.