ETV Bharat / state

हिसार में युवक की गोली मारकर हत्या का मामला, पुलिस हिरासत में 2 आरोपी, 9 पर केस दर्ज

हिसार में एक युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 1 hours ago

Youth murdered in Hisar Bugana Village
Youth murdered in Hisar Bugana Village (Etv Bharat)

हिसार: हरियाणा के हिसार में बुगाना गांव में सोनू की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में 6 लोगों ने नामजद करके अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. हत्याकांड की जांच एएसपी राजेश व बरवाला थाना पुलिस प्रभारी राजकुमार कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हमलावरों की बाइक पर सवार की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिजनों की मांग: परिजनों का कहना है कि जब तक सभी हत्यारों को पकड़ा नहीं गया, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. शव सामान्य अस्पताल के पोस्टमार्टम हाऊस में रखा हुआ है. लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. परिजन अस्पताल में बैठे हुए हैं. दरअसल, बुगाना के 30 साल के युवक सोनू की सरेआम बाइक सवार युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि हत्यारे बाइकों पर सवार होकर आए थे. इसी दौरान दुकान पर बैठे सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में चार एंगल पर जांच की जा रही है. इसमें आरोपी पक्ष द्वारा पटाखे बजाने के विरोध में कहा सुनी हो गई थी. दूसरा जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई, तीसरा पंचायती जमीन की बोली के दौरान कहासुनी हो गई और ट्रैेक्टर पर डीजे बजाने का विरोध करने आदि के एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस हिरासत में दो संदिग्ध: पुलिस ने हत्या मामले में मैडकुट, माट, अमित, अजय लविश, राकेश व अन्यों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों का कहना है कि अभी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. बसपा नेता देश राजप्रजापति ने कहा कि उनकी मांग है कि सभी हत्यारों को पकड़ा जाना चाहिए. अन्यथा वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. मृतक के भाई रोगताश ने कहा कि खेतों में भाई का मकान है. वहां भाई ने पटाखे चलाए थे. जिसको लेकर रंजिश चल रही थी. बताया जा रहा है कि सोनू की पत्नी आरती ने पुलिस से न्याय की मांग की है. उसके पति के हत्यारों को जल्द पकड़ा जाना चाहिए.

पुलिस की छापेमारी जारी: हिसार एएसपी राजेश मोहन ने कहा कि पुलिस हत्या के मामले में जांच कर रही है. 9 लोगों पर केस दर्ज है और 2 को हिरासत में भी लिया है. मृतक सोनू पर भी पांच केस दर्ज होने की जानकारी है. बरवाला थाना प्रभारी राजकुमार ने कहा कि पुलिस टीमों का गठन करके छापेमारी की जा रही है. जल्दी लोगों को भी पकड़ा जाएगा. पुलिस ने मौके से घटना स्थल से 11 खोल गोलियां बरामद की है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान की छत गिरी, मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल

ये भी पढ़ें:जींद में एसडीएम के गनमैन की संदिग्ध मौत, खुद की सर्विस रिवॉल्वर से लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

हिसार: हरियाणा के हिसार में बुगाना गांव में सोनू की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में 6 लोगों ने नामजद करके अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. हत्याकांड की जांच एएसपी राजेश व बरवाला थाना पुलिस प्रभारी राजकुमार कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हमलावरों की बाइक पर सवार की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिजनों की मांग: परिजनों का कहना है कि जब तक सभी हत्यारों को पकड़ा नहीं गया, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. शव सामान्य अस्पताल के पोस्टमार्टम हाऊस में रखा हुआ है. लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. परिजन अस्पताल में बैठे हुए हैं. दरअसल, बुगाना के 30 साल के युवक सोनू की सरेआम बाइक सवार युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि हत्यारे बाइकों पर सवार होकर आए थे. इसी दौरान दुकान पर बैठे सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में चार एंगल पर जांच की जा रही है. इसमें आरोपी पक्ष द्वारा पटाखे बजाने के विरोध में कहा सुनी हो गई थी. दूसरा जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई, तीसरा पंचायती जमीन की बोली के दौरान कहासुनी हो गई और ट्रैेक्टर पर डीजे बजाने का विरोध करने आदि के एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस हिरासत में दो संदिग्ध: पुलिस ने हत्या मामले में मैडकुट, माट, अमित, अजय लविश, राकेश व अन्यों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों का कहना है कि अभी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. बसपा नेता देश राजप्रजापति ने कहा कि उनकी मांग है कि सभी हत्यारों को पकड़ा जाना चाहिए. अन्यथा वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. मृतक के भाई रोगताश ने कहा कि खेतों में भाई का मकान है. वहां भाई ने पटाखे चलाए थे. जिसको लेकर रंजिश चल रही थी. बताया जा रहा है कि सोनू की पत्नी आरती ने पुलिस से न्याय की मांग की है. उसके पति के हत्यारों को जल्द पकड़ा जाना चाहिए.

पुलिस की छापेमारी जारी: हिसार एएसपी राजेश मोहन ने कहा कि पुलिस हत्या के मामले में जांच कर रही है. 9 लोगों पर केस दर्ज है और 2 को हिरासत में भी लिया है. मृतक सोनू पर भी पांच केस दर्ज होने की जानकारी है. बरवाला थाना प्रभारी राजकुमार ने कहा कि पुलिस टीमों का गठन करके छापेमारी की जा रही है. जल्दी लोगों को भी पकड़ा जाएगा. पुलिस ने मौके से घटना स्थल से 11 खोल गोलियां बरामद की है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान की छत गिरी, मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल

ये भी पढ़ें:जींद में एसडीएम के गनमैन की संदिग्ध मौत, खुद की सर्विस रिवॉल्वर से लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.