ETV Bharat / state

प्रयागराज में मोबाइल छीनने के विवाद में युवक की हत्या, आरोपी की तलाश जुटी पुलिस - crime news - CRIME NEWS

प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात को संदीप पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 10:08 AM IST

प्रयागराज: जिले में रविवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि युवक का साथी इस हमले में घायल हो गया है. उसको एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, इस मामले में गंगा नगर डीसीपी अभिषेक भारती ने कहा है कि घायल युवक फिलहाल खतरे से बाहर है और पुलिस आरोपी का पता लगाकर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी.

दूसरे युवक से कहासुनी के बाद मारी गोली
बता दें कि प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पान की दुकान के पास संदीप पाल की दूसरे युवक से कहासुनी हुई, जिसके बाद वो युवक वहां से चला गया और कुछ देर में वापस आकर उसने संदीप को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस गोलीबारी में संदीप के साथ मौजूद उसका दोस्त नरेश जख्मी हो गया. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संदीप पाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


6 माह पहले मोबाइल छीनने को लेकर हुआ था विवाद
वहीं, गोलीबारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. जिसके के बाद पुलिस को शुरुआती पड़ताल में पता चला कि मृतक संदीप के बुआ के लड़के का मोबाइल आरोपी युवक ने छीन लिया था. जिसको लेकर उनके बीच विवाद हुआ था और रविवार को जब वो दोनों एक ही पान की दुकान में मिल गए तो, उनके बीच कहासुनी और विवाद हुआ. जिसके बाद आरोपी युवक वहां से चला गया. लेकिन थोड़ी ही देर में वापस आकर उसने संदीप के सर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में संदीप का दोस्त नरेश भी जख्मी हो गया.

स्थानीय भाजपा नेता का भतीजा है मृतक
बता दें कि मृतक संदीप पाल के चाचा परमानंद पाल फाफामऊ इलाके के भाजपा के पदाधिकारी हैं. संदीप की हत्या की खबर मिलते ही इलाके भाजपा विधायक गुरु प्रसाद मौर्या एसआरएन अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घटना को दुखद बताया. इसके साथ भी भाजपा नेता ने दावा किया कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द हो वह पुलिस की पकड़ में होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मामूली बात के विवाद में एक युवक की हत्या कर देना बेहद दुखद घटना है और ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

वहीं, इस मामले में डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती ने कहा है कि जल्द ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई हैं.

यह भी पढ़ें: आठवीं की छात्रा से दरिंदगी, 7 दिन तक बंधक बनाकर किया दुष्कर्म - Kidnapped And Raped In Prayagraj

यह भी पढ़ें : जौनपुर में कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, प्रयागराज से बुलाई गई बीडीएस टीम - Bomb In Kamayani Express

प्रयागराज: जिले में रविवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि युवक का साथी इस हमले में घायल हो गया है. उसको एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, इस मामले में गंगा नगर डीसीपी अभिषेक भारती ने कहा है कि घायल युवक फिलहाल खतरे से बाहर है और पुलिस आरोपी का पता लगाकर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी.

दूसरे युवक से कहासुनी के बाद मारी गोली
बता दें कि प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पान की दुकान के पास संदीप पाल की दूसरे युवक से कहासुनी हुई, जिसके बाद वो युवक वहां से चला गया और कुछ देर में वापस आकर उसने संदीप को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस गोलीबारी में संदीप के साथ मौजूद उसका दोस्त नरेश जख्मी हो गया. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संदीप पाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


6 माह पहले मोबाइल छीनने को लेकर हुआ था विवाद
वहीं, गोलीबारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. जिसके के बाद पुलिस को शुरुआती पड़ताल में पता चला कि मृतक संदीप के बुआ के लड़के का मोबाइल आरोपी युवक ने छीन लिया था. जिसको लेकर उनके बीच विवाद हुआ था और रविवार को जब वो दोनों एक ही पान की दुकान में मिल गए तो, उनके बीच कहासुनी और विवाद हुआ. जिसके बाद आरोपी युवक वहां से चला गया. लेकिन थोड़ी ही देर में वापस आकर उसने संदीप के सर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में संदीप का दोस्त नरेश भी जख्मी हो गया.

स्थानीय भाजपा नेता का भतीजा है मृतक
बता दें कि मृतक संदीप पाल के चाचा परमानंद पाल फाफामऊ इलाके के भाजपा के पदाधिकारी हैं. संदीप की हत्या की खबर मिलते ही इलाके भाजपा विधायक गुरु प्रसाद मौर्या एसआरएन अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घटना को दुखद बताया. इसके साथ भी भाजपा नेता ने दावा किया कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द हो वह पुलिस की पकड़ में होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मामूली बात के विवाद में एक युवक की हत्या कर देना बेहद दुखद घटना है और ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

वहीं, इस मामले में डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती ने कहा है कि जल्द ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई हैं.

यह भी पढ़ें: आठवीं की छात्रा से दरिंदगी, 7 दिन तक बंधक बनाकर किया दुष्कर्म - Kidnapped And Raped In Prayagraj

यह भी पढ़ें : जौनपुर में कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, प्रयागराज से बुलाई गई बीडीएस टीम - Bomb In Kamayani Express

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.