कोरबा: वानांचल पुलिस ने गनियारी के जंगल से एक शव बरामद किया है. मृतक युवक गाड़ी चलाने का काम करता था. पुलिस ने शक जताया है कि युवक की हत्या से पहले बदमाशों ने उसका अपहरण किया था. जांच में ये बात भी सामने आई है कि युवक को पहले गाड़ी से टक्कर मारी गई फिर उसे पत्थर से वार कर बुरी तरह से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस की टीम अब मौका-ए-वारदात से हत्यारों के सबूत तलाश करने में जुटी है.
ड्राइवर की हत्या: पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का नाम अमित साहू था. अमित नवाडीह के सेंद्रापाली का रहने वाला था और गाड़ी चलाने का काम करता था. पुलिस को शक है कि युवक का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक जांच की कार्रवाई आगे बढ़ने के बाद ही इस विषय पर आगे कुछ बता पाएगी. कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जंगल में शव मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वो तुरंत मौके पर पहुंची.
हत्यारों ने धोखे से अमित को बुलाया था: हत्या से पहले ड्राइवर अमित के पास फोन कॉल आया था. फोन करने वाले ने बताया था कि उसे अस्पताल जाना है लिहाजा गाड़ी की जरूरत है. फोन कॉल पर मिली सूचना के बाद अमित बताए गए पते पर जाने के लिए निकला था. ड्राइवर को लगा कि किसी को लेकर उसे अस्पताल जाना है इसलिए उसको बुलाया जा रहा है. पुलिस अब मृतक के फोन कॉल की डिटेल भी खंगाल रही है.